अभिनेता विवेक ओबरॉय अब एक मर्डर मिस्ट्री के साथ निर्माता के तौर पर अपनी पारी की शुरुआत करने जा रहे हैं. फिल्म का शीर्षक 'इति : कैन यू सॉल्व योर ओन मर्डर?' है, जो विशाल मिश्रा द्वारा लिखित और निर्देशित है.


विवेक ने कहा, "विशाल द्वारा पेश की गई इसकी बेहतरीन कहानी मुझे एक झटके में पसंद आ गई और मैंने तुरंत इसे प्रोड्यूस करने का मन बना लिया. मुझे यकीन है कि यह एक रोमांचकर सफर होने वाला है."


फिल्म की कहानी एक महिला के इर्द-गिर्द बुनी गई है, जो अपनी हत्या की गुत्थी को सुलझाने के लिए समय से परे जाकर कोशिश कर रही है. फिल्म की शूटिंग के शुरू होने की उम्मीद इस साल सितंबर-अक्टूबर से है.


उल्लेखनीय है कि विवेक ओबरॉय को आखिरी बार प्रधानमंत्री नेरेंद्र मोदी की बायोपिक में देखा गया था. इस फिल्म की बात करें तो इस फिल्म में इसका निर्देशन ओमंग कुमार ने किया था और इसके डायलॉग्स अनिरुद्ध चावला ने लिखे थे. स्टार कास्ट की बात करें तो फिल्म में विवेक ऑबेरॉय नरेंद्र मोदी के किरदार में नजर आए थे, इसके अलावा बोमन ईरानी और दरशन कुमार जैसे एक्टर्स भी फिल्म में दिखे थे.


हालांकि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ज्यादा कमाल नहीं कर पाई थी लेकिन अब कोरोना के चलते लगे लॉकडाउन में लोगों की इस फिल्म में लगातार दिलचस्पी नजर आ रही है.


यहां आपको पीएम के राजनीतिक सफर की बात की करें तो उनका पूरा नाम नरेंद्र दामोदरदास मोदी है और वो भारत के 14वें प्रधानमंत्री हैं, जिन्होंने 2014 में और फिर 2019 में भारतीय जनता पार्टी की प्रभावशाली जीत का नेतृत्व किया. वह पहली बार सांसद के रूप में सीधे भारत के प्रधान मंत्री बने. 2014 में बीजेपी की बहुमत से जीत के लिये मोदी को श्रेय दिया जाता है और यह साल 1984 के बाद पहली बार हुआ.