Nikhil Chinapa On ViveK Agnihotri: हिंदी सिनेमा के मशहूर डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री (ViveK Agnihotri) मौजूदा समय में एक बार फिर से चर्चा में आ गए हैं. हाल ही में विवेक ने ये जानकारी दी थी कि उनकी सुपरहिट फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ऑस्कर 2023 के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल कंटेंडर बन गई है. इस मामले को लेकर विवेक ने अपने सोशल मीडिया पर फिल्म का पोस्टर भी शेयर किया. अब विवेक के इस दावे को लेकर उनसे तमाम लोग सवाल पूछ रहे हैं. इस बीच मशहूर वीडियो जॉकी और रोडीज फेम निखिल चिनप्पा (Nikhil Chinapa) ने भी डायरेक्टर से जवाब मांग लिया है.
ऑस्कर को लेकर विवेक ने किया ये दावा
हाल ही में एकेडमी मोशन पिक्चर्स ऑफ आर्ट्स एंड साइसेंज की ओर से 301 फिल्मों की शॉर्टलिस्ट जारी की थी. इस लिस्ट में भारत की तरफ से 9 फिल्मों के शामिल होने की चर्चा तेज हो गई. जबकि इस सूची में भारत की तरफ से केवल 4 फिल्में 'आरआरआर, छेल्लो शो, ऑल दैट ब्रीथ्स और एलिफेंट व्हिस्परर्स' को ऑफिशियल तरीके से केवल 4 अलग-अलग कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट किया गया है.
इस बीच विवेक अग्निहोत्री ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट किया है. जिसमें उन्होंने 'द कश्मीर फाइल्स' के पोस्टर को शेयर किया है. जिस पर लिखा है कि- '95वें ऑस्कर के लिए भारत की तरफ से ऑफिशियल कंटेंडर. साथ ही विवेक ने कैप्शन में लिखा है कि- आपके प्यार, सपोर्ट और आशीर्वाद के लिए सभी का धन्यवाद. ये साल भारतीय सिनेमा के लिए है.' अब सोशल मीडिया पर ये वहस छिड़ गई है कि क्या वास्तव में 'द कश्मीर फाइल्स' ऑस्कर के लिए ऑफिशियल इंडिया कंटेंडर है.
निखिल ने किया विवेक अग्निहोत्री से सवाल
इस मामले को लेकर वीजे निखिल चिनप्पा (Nikhil Chinapa) ने विवेक अग्निहोत्री (ViveK Agnihotri) से सवाल पूछ लिया है. जिसको लेकर निखिल ने विवेक के ट्वीट को रीट्वीट कर लिखा है कि- एक ऑफिशियल दावेदार है क्या? निखिल के अलावा तमाम सोशल मीडिया यूजर्स भी विवेक से ये जवाब मांग रहे हैं कि आप ये कैसे कह सकते हैं कि 'द कश्मीर फाइल्स' (The Kashmir Files) ऑस्कर 2023 के लिए भारत की ओर से ऑफिशियल कंटेंडर की लिस्ट में शामिल है.
यह भी पढें- Sales Tax Case: अनुष्का शर्मा ने सेल्स टैक्स मामले में खटखटाया HC दरवाजा, कोर्ट ने विभाग से मांगा जवाब