Vyjayanthimala Birth Anniversary: 'बदन पे सितारे लपेट' हर तरफ छा गई थीं वैजयंतीमाला, निमोनिया का इलाज कराते-कराते डॉक्टर को दे दिया था दिल
Vyjayanthimala: पहले साउथ की फिल्मों में उन्होंने धमाल मचाया, फिर हिंदी फिल्मों में कमाल दिखाया. बात हो रही है वैजयंती माला की, जिनका आज बर्थडे है.
![Vyjayanthimala Birth Anniversary: 'बदन पे सितारे लपेट' हर तरफ छा गई थीं वैजयंतीमाला, निमोनिया का इलाज कराते-कराते डॉक्टर को दे दिया था दिल Vyjayanthimala Birthday Bollywood Actress career films love life dilip kumar raj kapoor chamanlal bali family unknown facts Vyjayanthimala Birth Anniversary: 'बदन पे सितारे लपेट' हर तरफ छा गई थीं वैजयंतीमाला, निमोनिया का इलाज कराते-कराते डॉक्टर को दे दिया था दिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/08/13/8d126b5b536bbaa9cb4b008111d55bb41691914346318656_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Vyjayanthimala Unknown Facts: उन्होंने बदन पे सितारे इस कदर लपेटे कि हर कोई उनका मुरीद हो गया. फैंस ने अपने होंठों पर ऐसी बात दबा ली कि जवां दिलों पर कहर बरपने लगा. जब उनकी जुल्फें उड़ीं तो हर किसी का दिल मचलने लगा. यकीनन बात हो रही है वैजयंती माला की, जिन्हें अपने जमाने की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस भी कहा गया. बर्थडे स्पेशल में हम आपको वैजयंती माला की जिंदगी के चंद किस्सों से रूबरू करा रहे हैं.
डांसिंग-एक्टिंग की कॉम्बो थीं वैजयंती माला
13 अगस्त 1936 के दिन चेन्नई (उस वक्त मद्रास) में पैदा हुईं वैजयंती माला पहली ऐसी दक्षिण भारतीय अभिनेत्री थीं, जिन्होंने हिंदी सिनेमा में वह मुकाम हासिल किया, जिसे पाने के लिए अभिनेत्रियां आज भी तरसती हैं. वह जितनी बेहतरीन एक्ट्रेस थीं, उतनी ही शानदार डांसर भी थीं. वह भरतनाट्यम की डांसर, कर्नाटक शैली की सिंगर और डांस टीचर भी रहीं. बता दें कि वैजयंती माला ने गुरु वझूवूर रमिआह पिल्लै से भरतनाट्यम सीखा था.
महज 13 साल की उम्र में सिनेमा में किया डेब्यू
वैजयंती माला जब महज 13 साल की थीं, उस वक्त ही उन्होंने सिनेमा की दुनिया में पहला कदम रख दिया था. साल 1949 के दौरान तमिल फिल्म 'वड़कई' से उन्होंने सिनेमा में डेब्यू किया था. वहीं, हिंदी सिनेमा में उन्होंने साल 1951 के दौरान फिल्म 'बहार' से डेब्यू किया था. आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वैजयंती माला की मां वसुंधरा देवी भी 40 के दशक की मशहूर तमिल एक्ट्रेस थीं.
निमोनिया का इलाज कराते-कराते डॉक्टर को दिया दिल
वैजयंती माला का नाम कई दिग्गज कलाकारों के साथ जुड़ा. इनमें दिलीप कुमार से लेकर राज कपूर तक शामिल रहे. हालांकि, उन्होंने एक डॉक्टर को अपना हमसफर बनाया. हुआ यूं था कि वैजयंती माला को एक बार निमोनिया हो गया था. उनका इलाज डॉ. चमनलाल बाली कर रहे थे. बाली उनके फैन थे. इलाज करते-करते दोनों एक-दूसरे से मोहब्बत करने लगे और 10 मार्च 1968 के दिन दोनों ने शादी कर ली.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)