नई दिल्ली: पंजाबी सूफी गायक प्यारे लाल वडाली का 75 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वडाली ब्रदर्स कपिल शर्मा के भी बेहद करीबी थे. उन्होंने अपने शो में भी इन्हें बुलाया था. पिछली बार ये दोनों 'द कपिल शर्मा ' शो में साथ में टीवी पर नजर आए थे, जिसमें दोनों अपने मजाकिया अंदाज से लोगों को तो दिल जीत ही लिया साथ ही कपिल शर्मा को भी चुप करवा दिया था. बता दें कि वे और उनके भाई वडाली ब्रदर्स के नाम से मशहूर थे. वडाली ने अपने बड़े भाई पूरन चंद वडाली के साथ मिलकर कई लोकप्रिय गाने गाए, जिसमें से 'तू माने या न माने' और तनु वेड्स मनु का 'रंगरेज मेरे' शामिल है.



बचपन से है कपिल का खास रिश्ता

बहुत कम लोग जानते हैं कि कपिल शर्मा से वडाली ब्रदर्स का बेहद करीबी रिश्ता था. दरअसल, कपिल शर्मा के पिता का इनके घर आना जाना था क्योंकि कपिल शर्मा के पिता पंजाब पुलिस में थे और अक्सर बडाली ब्रदर्स के कार्य़क्रमों में उनकी ड्यूटी लगती थी तभी से उनका इनके साथ एक अच्छा रिश्ता बन गया था. इसके अलावा पूरन चंद वडाली का बेटा लखविंदर वडाली और कपिल एक ही कॉलेज से पढ़े हुए हैं. कॉलेज में कपिल शर्मा एक्टिंग और गायकी में अपना हाथ आजमाया करते थे तो वहीं वडाली गायकी में उनका साथ दिया करते थे.



सीने में दर्द के बाद हुए थे अस्पताल में भर्ती

प्यारे लाल वडाली को सीने में दर्द की शिकायत के बाद सोमवार को अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उनकी हालत बिगड़ने के बाद उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उनकी हालत में सुधार नहीं हुआ. उनके परिवार में उनकी पत्नी, दो बेटें और तीन बेटियां हैं. वडाली और उनके भाई को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई पुरस्कारों से सम्मानित किया गया है.

गायिका ऋचा शर्मा ने वडाली के निधन की खबर को संगीत की दुनिया के लिए बेहद दुखद दिन बताया है. उन्होंने कहा, “संगीत की दुनिया और प्रशंसकों के लिए एक बुरी खबर!! प्यारे लाल वडाली हमारे बीच नहीं रहें. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे.”

सूफी गायिका हर्षदीप कौर ने ट्वीट किया, “ संगीत की दुनिया के लिए बेहद बुरी खबर. विश्वास नहीं हो रहा कि प्यारे लाल वडाली जी अब हमारे बीच नहीं रहे. उनका संगीत हमेशा जीवित रहेगा.”

सलमान खान की अनोखी पहल, रियल लाइफ हीरोज़ की कहानी पर्दे पर करेंगे साझा

शिरोमणी अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने भी गायक के मौत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने ट्विटर पर लिखा, “वडाली ब्रदर्स के प्यारे लाल वडाली की मौत की खबर से दुखी हूं. वे सूफी संगीत के प्रतीक थे. संगीत की दुनिया के लिए यह अपूर्णीय क्षति है. मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि उन्हें शांति मिले.”


गायक दलेर महंदी ने उन्हें ट्वीट के जरिए श्रद्धांजलि दी.