Waheeda Rehman Biography: बॉलीवुड की दिग्गज अदाकारा वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने अपनी एक्टिंग से सभी को दीवाना बना दिया था. अपने जमाने की टॉप एक्ट्रेसेस में वहीदा रहमान की गिनती होती थी. आज भी जो उनकी फिल्म देख ले वह उनकी एक्टिंग का कायल हो जाता है.  वहीदा रहमान को अब सिनेमा जगत के सबसे बड़े सम्मान से नवाजा जाएगा. जी हां वहीदा रहमान को दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड दिए जाने की आज घोषणा की गई है. सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने वहीदा रहमान को इस अवॉर्ड से सम्मानित किए जाने की अनाउंसमेंट की है. वहीदा रहमान ने अपने फिल्मी करियर में कई शानदार फिल्मों में काम किया है. आइए आपको उनके फिल्मी करियर के बारे में बताते हैं.


वहीदा रहमान ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत तेलुगू फिल्मों से की थी. उन्होंने कई तेलुगू फिल्मों में काम किया और उसके बाद बॉलीवुड में कदम रखा. उनकी पहली हिंदी फिल्म सीआईडी थी. जिसमें वहीदा रहमान देव आनंद के साथ नजर आईं थीं और गुरु दत्त ने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था. ये फिल्म हिट साबित हुई थी और पहली ही फिल्म से वहीदा ने इंडस्ट्री में अपनी अलग छाप छोड़ दी थी.



गुरु दत्त के साथ कई फिल्मों में किया काम
सीआईडी के हिट होने के बाद वहीदा रहमान और गुरु दत्त ने साथ में कई फिल्मों में काम किया. प्यासा, कागज के फूल, चौदहवीं का चाँद, साहिब-बीवी और गुलाम शामिल है. गुरु दत्त और वहीदा रहमान की जोड़ी हिट रही और इसी के साथ दोनों के अफेयर की खबरें भी सामने आने लगी थीं.


शादीशुदा गुरु दत्त के प्यार में पड़ गई थीं वहीदा
रिपोर्ट्स की माने तो फिल्म सीआईडी के समय से ही दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे थे. गुरु दत्त वहीदा के प्यार में इस कदर डूबे हुए थे कि वह फिल्म में उनके साथ अपने अलग सीन्स लिखवाते थे. गुरु दत्त पहले से शादीशुदा थे जब उनकी पत्नी गीता को इस बारे में पता चला था तो वह टूट गई थीं. उस वक्त गुरु ने प्रेमिका की जगह पत्नी को चुना था. वहीदा से अलग होकर वह टूट गए थे और एक वक्त ऐसा आया जब उन्होंने आत्महत्या कर ली.



गाइड से तोड़े कई रिकॉर्ड
वहीदा रहमान और देव आनंद की गाइड ने कई रिकॉर्ड तोड़े थे. ये उस समय की काफी हटके स्टोरी थी. जिसे बहुत पसंद किया गया था और इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर कई रिकॉर्ड भी तोड़े थे. इस फिल्म के लिए वहीदा को बेस्ट एक्ट्रेस के अवॉर्ड से भी नवाजा गया था.


करियर के पीक पर की शादी
वहीदा रहमान अपने करियर के पीक पर थी जब उन्होंने शादी करने का फैसला लिया था. उन्होंने कमलजीत से शादी की थी. उनका परिवार इस शादी के राजी नहीं था. उन्होंने परिवार के खिलाफ जाकर कमलजीत से शादी की थी.


ये भी पढ़ें: Parineeti Chopra Raghav Reception: परिणीति और राघव के रिसेप्शन का इनविटेशन कार्ड हुआ लीक, जानें कब और कहां होगी पार्टी