69th National Film Awards: गाइड, रेश्मा और शेरा, प्यासा और रंग दे बसंती जैसी हिट फिल्मों में काम कर चुकीं बॉलीवुड की दिग्गज एक्ट्रेस वहीदा रहमान को नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स में दादा साहब फालके पुरस्कार से नवाजा जा रहा है. नेशनल फिल्म्स अवॉर्ड का फंक्शन शुरू हो गया है और ऐसे में वहीदा रहमान अवॉर्ड लेने के लिए पहुंच चुकी हैं. इस दौरान एक्ट्रेस ने अवॉर्ड पाने को लेकर अपनी खुशी जाहिर की और अपने चाहने वालों को हमेशा खुश रहने की सलाह दी.


दूरदर्शन से बात करते हुए वहीदा रहमान ने कहा- 'मैं यहां पहुंच पाई उसके लिए शुक्रगुजार हूं. सब खुश रहिए और जिंदगी में जो करना है करते रहिए.' इससे पहले जब देव आनंद की 100वीं जयंती के मौके पर वहीदा रहमान को दादा साहब अवॉर्ड से नवाजे जाने की अनाउंसमेंट हुई थी तब पीटीआई से बात करते हुए एक्ट्रेस ने रिएक्शन दिया था. उन्होंने कहा था, 'मुझे दोहरी खुशी हो रही है. जो तोहफा देव आनंद साहब को मिलना था, आज उनकी जयंती पर वह सम्मान मुझे मिला है.'




केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने दी थी जानकारी
बता दें कि पिछले महीने ही इस बात की इन्फॉर्मेशन और ब्रॉडकास्टिंग मिनिस्टर अनुराग ठाकुर ने वहीदा रहमान को दादा साहब फाल्के अवॉर्ड से नवाजे जाने की जानकारी दी थी. उन्होंने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा था, ‘मुझे यह जानकारी देते हुए बहुत खुशी और गर्व महसूस हो रहा है कि वहीदा रहमान जी को भारतीय सिनेमा में उनके शानदार योगदान के लिए इस साल प्रिस्टीजियस दादासाहेब फाल्के लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा जा रहा है.'


'भारतीय सिनेमा की लीडिंग लेडीज के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि'
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने आगे लिखा, 'ऐसे समय में जब ऐतिहासिक नारी शक्ति वंदन अधिनियम को संसद ने पारित किया गया है, वहीदा जी को इस लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजना भारतीय सिनेमा की लीडिंग लेडीज के लिए एक सच्ची श्रद्धांजलि है. मैं उन्हें बधाई देता हूं और विनम्रतापूर्वक उनके काम के लिए अपना सम्मान जाहिर करता हूं जो हमारे फिल्म इतिहास का हिस्सा है.'


ये भी पढ़ें: Box Office Collection: मंगलवार को बॉक्स ऑफिस पर ना चली Jawan, ना Fukrey 3 का रहा जलवा, सभी फिल्मों को लगा झटका! जानें कमाई के आंकड़े