Waheeda Rehman Career: 'इसको संभालो ये पागल हो जाएगी', वहीदा रहमान के पिता को था इस बात का डर, एक्ट्रेस ने सुनाया दिलचस्प किस्सा
Waheeda Rehman On Her Career: अरबाज खान के शो द इनविंसिबल्स में वहीदा रहमान नजर आएंगी. एपिसोड का टीजर सामने आया है, जिसमें वहीदा अपने करियर को लेकर बात करती नजर आ रही हैं.
![Waheeda Rehman Career: 'इसको संभालो ये पागल हो जाएगी', वहीदा रहमान के पिता को था इस बात का डर, एक्ट्रेस ने सुनाया दिलचस्प किस्सा Waheeda Rehman recalled how her father would tell her mom to take care of her as he was worried the actress will become mad Waheeda Rehman Career: 'इसको संभालो ये पागल हो जाएगी', वहीदा रहमान के पिता को था इस बात का डर, एक्ट्रेस ने सुनाया दिलचस्प किस्सा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/23/28cd91ded38b519fe10b6efb42334a9c1677148221612612_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Waheeda Rehman On Her Career: बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान अपने चैट शो द इनविंसिबल्स को लेकर सुर्खियों में हैं. अब इस शो की अगली मेहमान होंगी वहीदा रहमान. शो के नए एपिसोड का टीजर जारी किया गया है, जिसमें वहीदा रहमान ने अपने करियर को लेकर अरबाज खान से बात करती नजर आ रही हैं. टीजर में वहीदा ने बताया कि उनके पिता को लगता था कि एक दिन वह पागल हो पाएंगी क्योंकि वह मिरर के सामने सीन्स की प्रैक्टिस किया करती थीं.
पिता को इस बात का सता रहा था डर
अरबाज खान ने वहीदा रहमान से पूछा कि क्या आप फिल्मों के परफॉर्मेंसेस मिरर के सामने कभी-कभी करती थी? इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा, 'मेरे पिता कहते थे कि मम्मी को इसे संभालो ये पागल हो जाएगी. फिर एक दिन बुलाकर उन्होंने बोला था कि क्यों करते हो ऐसा बेटा? मैंने कहा कि मेरा दिल करता है कि मैं जब हंसू तो दुनिया हंसे और जब मैं जब रोऊं तो दुनिया रोए. इसके बाद अरबाज ने कहा कि ये तो फिर एक्टर बनने के ही आसार हैं.
View this post on Instagram
नाम बदलने के सुझाव पर वहीदा ने कही थी ये बात
इसके अलावा वहीदा ने बताया कि फिल्मों के लिए उन्हें अपना नाम चेंज करने के लिए कहा गया था. उन्होंने बताया, 'उस वक्त मैंने कहा कि एक्सक्यूज मी. ये मेरा अपना नाम है. मेरे पैरेंट्स ने दिया है. मैं क्यूं अपना नाम चेंज करूं? दिन-रात मेहनत करने के लिए तैयार हूं मैं, लेकिन चंद बातें जहां मैं अनकंफर्टेबल हूं, मैं नहीं करूंगी.
वहीदा ने ऐसे की अपने करियर की शुरुआत
बताते चलें कि वहीदा रहमान ने अपने करियर की शुरुआत साल 1955 में तेलुगू फिल्म Marayi से की थी. इसके अलावा वहीदा प्यासा (1957), कागज के फूल (1959), चौधवी का चांद (1960), साहिब बीबी और गुलाम (1962) में नजर आ चुकी हैं. इसके अलावा उन्होंने आमिर खान की फिल्म रंग दे बसंती (2006) और अभिषेक बच्चन की फिल्म दिल्ली 6 (2009) में काम किया है.
यह भी पढ़ें-Video: मौत को छूकर निकले एक्टर विशाल कृष्ण रेड्डी, फिल्म की शूटिंग के दौरान हुआ दिल दहला देने वाला हादसा
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)