Reshma Aur Shera: सिल्वर स्क्रीन पर अमिताभ बच्चन ( Amitabh Bachchan) और वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) की केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया गया. दोनों सितारे करियर के शुरुआती दौर में कई फिल्मों में साथ काम कर चुके हैं. साल 1971 में अमिताभ और वहीदा ने फिल्म रेशमा और शेरा (Reshma Aur Shera) में काम किया था. कुछ साल पहले वहीदा रहमान ने एक इंटरव्यू के दौरान इस फिल्म से जुड़े एक सीन को लेकर दिलचस्प किस्सा सुनाया था.
वहीदा रहमान ने बताया कि फिल्म में एक सीन था, जिसमें वह अमिताभ बच्चन को थप्पड़ मारती हैं, लेकिन एक्टर की मां तेजी बच्चन ने वहीदा से रिक्वेस्ट की थी कि वह उनके बेटे को जोर से थप्पड़ ना मारे. इसके बाद वहीदा रहमान असमंजस में पड़ गई थीं.
मेरे बेटे को जोर से थप्पड़ मत मारना
साल 2012 में फिल्मफेयर के साथ इंटरव्यू के दौरान वहीदा रहमान ने बताया, 'फिल्म में एक सीन था, जहां मुझे अमिताभ को थप्पड़ मारना था. उनकी मां तेजी बच्चन सेट पर थीं और उन्होंने मुझसे कहा कि उन्हें ज्यादा जोर से थप्पड़ मत मारना'. रेशमा और शेरा फिल्म में सुनील दत्त और वहीदा रहमान ने लीड रोल निभाया था. वहीं, अमिताभ ने छोटू नाम के किरदार में दिखे थे. फिल्म के डायरेक्टर सुनील दत्त थे.
सीन शूट करने के लिए वहीदा ने लिया ये फैसला
वहीदा रहमान (Waheeda Rehman) ने आगे बताया कि उन्हें सुनील दत्त ने कहा था कि अमिताभ बच्चन को जोर का थप्पड़ मारना, लेकिन वहां पर उनकी मां भी मौजूद थीं, तो ये सीन करना उनके लिए संभव नहीं हो पा रहा था. एक्ट्रेस ने बताया, 'डायरेक्टर ने जोरदार थप्पड़ मारने के लिए कहा था, तो फिर मैंने फैसला किया कि अब एक ही रास्ता है कि अमिताभ की मां तेजी बच्चन को उस दिन सेट से दूर रहने के लिए कहा जाए और फिर इसके बाद वो सीन ठीक से शूट हो पाया.'
यह भी पढे़ं-Eid 2023: शाहरुख खान ने फैंस को दी ईद की बधाई, मन्नत के बाहर आकर स्टाइल में किया विश