मुंबई: पर्दे पर कलाकार के रूप में अपनी बहुमुखी प्रतिभा को साबित करने वाले एक्टर मनोज वाजपेयी ने बताया कि वह कभी भी बॉलीवुड स्टार बनना नहीं चाहते थे, बावजूद इसके वह खुद को क्रिएटिव एक्टर के तौर पर स्थापित करना चाहते थे. यह पूछे जाने पर कि क्या उन्होंने कभी पर्दे पर छवि बनाने की कोशिश की है? इस पर मनोज ने कहा, "नहीं मैंने कभी ऐसा नहीं किया क्योंकि मेरा ऐसा एम नहीं था. मैं खुद को कभी भी हीरो नहीं, बल्कि क्रिएटिव एक्टर बनाना चाहता था. मैं किरदारों के साथ एक्पेरिमेंट करने पर जोर देता हूं."
उन्होंने कहा, "इसलिए जब भी मैं स्क्रिप्ट पढ़ता हूं तो मैं यह जरूर देखता हूं कि इससे पहले मैंने ऐसा कभी नहीं किया." यह पूछे जाने पर कि क्या वह कोई कैरेक्टर तैयार कर रहे हैं खासतौर पर जब वह सीरियल्स का हिस्सा नहीं बने. वाजपेयी ने कहा, "मुझे लगता है कि मेरी जर्नी दिलचस्प और रंगीन रही. जहां मैं जिंदगी के अलग जगहों से हजारों लोगों से मिला."
मनोज वाजपेयी से जब पूछा गया अवॉर्ड्स जीतना बेहतर काम करने के लिए प्रेरित करता है? इस पर उन्होंने कहा, "मैं ऑवार्ड्स हासिल करते हुए पोलाइट हूं इसलिए मैं उनका शुक्रगुजार हूं, लेकिन अगर यह मुझे नहीं मिलता तो मुझे निराश नहीं होना चाहिए. अवॉर्ड्स की वजह से स्क्रिप्ट की पेशकश और मेहनताना बढ़ जाता है. मेरे लिए अच्छी कहानी इंस्पिरेशन है."