पेरिस: हॉलीवुड की हिट एक्शन स्पाइ सीरीज़ की छठी फिल्म ‘मिशन: इम्पॉसिबल -फॉलआउट’ के निर्देशक क्रिस्टफोर मैक्कवायर भारत में फिल्म की शूटिंग करना चाहते थे, लेकिन उन्हें न्यूजीलैंड में कश्मीर का सेट बनाकर फिल्म की शूटिंग करनी पड़ी.

इस फिल्म की शुरुआत और क्लाइमैक्स दोनों कश्मीर से होते हैं. टॉम क्रूज स्टारर फिल्म के निर्देशक ने कहा कि वह फिल्म को बड़े पैमाने पर भारत में शूट करना चाहते थे, लेकिन चीजें वैसी नहीं हुईं जैसी सोची गईं थी. इसके बाद फिल्मकार ने न्यूजीलैंड में कश्मीर का सेट बनाया. मैक्कवायर ने कहा, ‘‘मैं फिल्म को भारत में फिल्माना चाहता था. मैं वहां गया और घूमा.’’

उन्होंने कहा कि जब 27 जुलाई को फिल्म रिलीज होगी तब क्रूज के भारतीय फैंस रोमांचित हो जाएंगे. एक सीन में फिल्म, ‘कश्मीर के भारतीय हिस्से’ पर केंद्रित नक्शे को दिखाती है.

उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड ने फिल्म की टीम के लिए अपने दरवाजे खोले. मैक्कवायर ने कहा कि फिल्म में हेलीकॉप्टर का एक रोमांचक सीन है, लेकिन न्यूजीलैंड ही एकमात्र ऐसा देश है जिसने सीन फिल्माने की इजाजत दी है.

उन्होंने कहा, ‘‘यह काफी क्रेजी सीन है. लोग काफी नर्वस थे. जब हम न्यूजीलैंड में शूटिंग कर रहे थे तब भी हमारें मन में यह था. हमें भारतीय फ्लेवर पसंद है. इसलिए किसी तरह हमने इसे फिल्म में शामिल किया है.’’