‘3 ईडियट्स’ से फेमस हुआ था लद्दाख का ये स्कूल, अब वापस चाहता है अपनी मूल पहचान
लद्दाख के ड्रूक पदमा कारपो स्कूल को ‘रैंचो स्कूल’ के नाम से भी जाना जाता है और इसे आमिर खान अभिनीत ‘3 ईडियट्स’ से पहचान मिली थी लेकिन 18 वर्ष पुराना यह संस्थान चाहता है कि बॉलीवुड से इसका नाम जुड़े होने की वजह से इसकी मूलभूत पहचान और मूल्यों पर असर नहीं पड़े.
लद्दाख के ड्रूक पदमा कारपो स्कूल को ‘रैंचो स्कूल’ के नाम से भी जाना जाता है और इसे आमिर खान अभिनीत ‘3 ईडियट्स’ से पहचान मिली थी लेकिन 18 वर्ष पुराना यह संस्थान चाहता है कि बॉलीवुड से इसका नाम जुड़े होने की वजह से इसकी मूलभूत पहचान और मूल्यों पर असर नहीं पड़े.
स्कूल की प्राचार्य स्टानजिन कुनजांग ने कहा कि स्थानीय लोग अब भी इसका पूरा नाम ड्रूक पदमा कारपो स्कूल ही लेते हैं और वह उसे बौद्ध परंपरा तथा दर्शन पर बहुत गर्व करते हैं जिसके साथ इसका निर्माण किया गया था.
उन्होंने कहा कि लद्दाख के बर्फीले इलाके में यह स्कूल इस हिमालयी क्षेत्र के बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्रदान करता है. बच्चों में बंजारा जनजाति समुदाय के बच्चे भी हैं. लेह से करीब 15 किलोमीटर दूर शे में स्थित इस स्कूल की प्राचार्य कुनजांग की तरह यहां के शिक्षक और बच्चे भी चाहते हैं कि स्कूल को इसके पूरे नाम से ही जाना जाए, ना कि ‘रैंचो स्कूल’ के नाम से.
प्राचार्य ने कहा कि फिल्म ‘3 ईडियट्स’ से स्कूल को मिली लोकप्रियता से हम बहुत खुश हैं, लेकिन एक निश्चित बिंदु से परे कई बार पर्यटकों की भीड़ को संभालना मुश्किल होता है जो फिल्म में दिखाई गयी ‘रैंचो वॉल’ की झलक पाने के लिए हरसंभव प्रवेश जगह से अंदर घुसने और तस्वीरें खींचने की कोशिश करते हैं. उन्होंने कहा कि लोगों को समझना चाहिए कि यह एक स्कूल है और इसका प्राथमिक मकसद उचित माहौल में शिक्षा प्रदान करना है.