War 2 vs Lahore 1947: गदर 2 से कमबैक कर चुके सनी देओल की अगली आने वाली सभी फिल्मों का सभी को इंतजार है. ऋतिक रोशन की हर फिल्म का फैंस इंतजार तो वैसे भी करते हैं. दोनों ही इस साल अपनी-अपनी फिल्मों के साथ बड़ा धमाका करने के लिए आ रहे हैं. अब अगर आप सोच रहे हैं कि इन दोनों का आपस में क्या कनेक्शन है और इन दोनों की बात क्यों हो रही है?


तो इसका बड़ा ही इंट्रेस्टिंग सा जवाब है. जवाब ऐसा है कि सुनते ही आपको अंदाजा हो जाएगा कि बॉक्स ऑफिस पर एक बार फिर से कुछ ऐसा होने वाला है कि वो लंबे समय तक सुर्खियों में जरूर रहेगा. असल में ऐसी खबरें हैं कि ऋतिक रोशन की सुपरहिट फिल्म वॉर का सेकेंड पार्ट वॉर 2 और सनी देओल की लाहौर 1947 दोनों एक साथ एक दिन बड़े पर्दे पर आ सकती हैं


एक ही दिन रिलीज हो सकती हैं वॉर 2 और लाहौर 1947?


रिपोर्ट्स हैं कि सनी देओल और आमिर खान ने अपनी फिल्म लाहौर 1947 को रिलीज करने के लिए 15 अगस्त का दिन चुना है. वहीं दूसरी ओर यशराज फिल्म्स भी ऋतिक और जूनियर एनटीआर की वॉर 2 को 15 अगस्त को ही रिलीज करेंगे. लाहौर 1947 की रिलीज डेट जल्द ही मेकर्स अनाउंस कर सकते हैं. 




वॉर 2 और लाहौर 1947 हैं मच अवेटेड फिल्में
यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा वॉर की आगे की कहानी इंट्रेस्टिंग होने वाली है. ऋतिक रोशन का कैमियो भी टाइगर 3 में दिखा था. फिल्म में साउथ के स्टार जूनियर एनटीआर भी हैं. अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में शाहरुख खान के पठान वाले कैरेक्टर का भी कैमियो हो सकता है.


तो वहीं गदर 2 से गदर मचा चुके सनी देओल लाहौर 1947 में प्रीति जिंटा के साथ दिखने वाले हैं. ये फिल्म एक्शन ड्रामा होने वाली है जिसे खुद मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान ने प्रोड्यूस किया है और इसका डायरेक्शन राजकुमार संतोषी जैसे डायरेक्टर कर रहे हैं. फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है.


अब जब इतनी बड़ी फिल्में जिनमें इतनी बड़ी हस्तियां शामिल हों, वो बॉक्स ऑफिस पर तो तूफान मचाएंगी ही. ऐसे में अगर ये दोनों फिल्में एक ही दिन रिलीज होती हैं तो नजारा कुछ और ही होगा.


और पढ़ें: Game Changer: राम चरण ने 18 साल में की सिर्फ 14 फिल्में, कितनी हिट कितनी फ्लॉप? एक्टर का बॉक्स ऑफिस पर सक्सेस रेट