बॉक्स ऑफिस पर WAR का जलवा कायम, 14वें दिन फिल्म ने अपने नाम किए दो बडे़ रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'वॉर' सिनेमाघरों में लगातार अच्छी कमाई कर रही है. 14वें दिन की कमाई के साथ इस फिल्म ने दो और बडे़ रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. जानें कलेक्शन और ये नए रिकॉर्ड के बारे में
![बॉक्स ऑफिस पर WAR का जलवा कायम, 14वें दिन फिल्म ने अपने नाम किए दो बडे़ रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन War Beats kabir singh on box office and emerges 10th highest grossing Hindi film बॉक्स ऑफिस पर WAR का जलवा कायम, 14वें दिन फिल्म ने अपने नाम किए दो बडे़ रिकॉर्ड, जानें कलेक्शन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/10/16183701/box-office-war-vs-kabir-singh.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
WAR Box Office Collection: बॉक्स ऑफिस पर कमाई के 'वॉर' में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'कबीर सिंह' से बहुत आगे निकल गई है. रिलीज के दो हफ्ते बाद भी ये फिल्म लगातार अच्छी कमाई कर रही है. इस फिल्म को रिलीज हुए 14 दिन हो चुके हैं और घरेलू बॉक्स ऑफिस पर ये फिल्म 280 करोड़ कमाई का आंकड़ा पार कर चुकी है. ये आंकड़े हिंदी, तेलुगू और तमिल तीनों भाषाओं को मिलाकर हैं.
इस कमाई के साथ इस फिल्म ने दो बड़े रिकॉर्ड बना लिए हैं.
पहला रिकॉर्ड- ये फिल्म अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की टॉप 10 लिस्ट में शामिल हो गई है. इसने शाहिद कपूर की फिल्म कबीर सिंह को पछाड़ कर ये मुकाम हासिल किया है. इससे पहले 278 करोड़ कमाई के साथ 'कबीर सिंह' दसवें नंबर पर थी.
Karwa Chauth 2019: दीपिका से लेकर प्रियंका तक ये एक्ट्रेस मनाएंगी पहला करवाचौथ
बॉलीवुड की सबसे कमाऊं फिल्मों की लिस्ट में नंबर वन पर 'बाहुबली 2' (हिंदी) है. इसके बाद दूसरे नंबर पर आमिर खान की 'दंगल', तीसरे नंबर पर रणबीर कूपर की 'संजू', चौथे नबंर पर 'पीके', पांचवे नंबर पर सलमान खान की 'टाइगर ज़िंदा है' और छठें नबंर पर 'बजरंगी भाईजान' है. इस लिस्ट में सातवें नंबर पर दीपिका, रणवीर की 'पद्मावत', आठवें नंबर पर सलमान की 'सुल्तान', नौवें नंबर पर आमिर खान की 'धूम 3' और दसवें नंबर पर 'वॉर' है.
दूसरा रिकॉर्ड- 2019 में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड भी कबीर सिंह के पास था. अब 'कबीर सिंह' को पछाड़ 'वॉर' इस साल की सबड़े कमाऊं फिल्म भी बन गई है.
#War surpasses *lifetime biz* of #KabirSingh... Now highest grossing film of 2019... [#Hindi; Week 2] Fri 7.10 cr, Sat 11.20 cr, Sun 13.20 cr, Mon 4.40 cr, Tue 3.90 cr. Total: ₹ 268.30 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 280.60 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 16, 2019
जानकारी के लिए बता दें कि पिछले शुक्रवार सिनेमाघरों में प्रियंका चोपड़ा और फरहान अख्तर की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' रिलीज हुई है, लेकिन इस फिल्म की रिलीज का कोई असर वॉर की कमाई पर नहीं हुआ है. ये फिल्म अब तक सिर्फ 11 करोड़ ही कमा पाई है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)