Box Office पर हर दिन एक नया रिकॉर्ड बना रही 'WAR', 8 दिन में कमाई 225 करोड़ के पार
War Box Office Collection : ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' की कमाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने रिलीज के अपने आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है.
War Box Office Collection : ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' की कमाई का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. फिल्म ने रिलीज के अपने आठवें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है. फिल्म ने आठवें दिन सभी भाषाओं में करीब 11.20 करोड़ की कमाई की है. इस कमाई को मिलाकर फिल्म की कुल कमाई 219.25 करोड़ पहुंच गई है.
'वॉर' बॉक्स ऑफिस पर आए दिन कमाई का एक नया रिकॉर्ड बना रही है. फिल्म ने जहां अपने पहले वीकेंड में 100 करोड़ क्लब में एंट्री पा ली थी. वहीं, फिल्म ने सिर्फ 7 दिन में 200 करोड़ क्लब में अपनी जगह बना ली. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म को इस वीकेंड भी फेस्टिव सीजन का फायदा मिल सकता है.
#War [#Hindi] Wed 51.60 cr, Thu 23.10 cr, Fri 21.30 cr, Sat 27.60 cr, Sun 36.10 cr, Mon 20.60 cr, Tue 27.75 cr, Wed 11.20 cr. Total: ₹ 219.25 cr. Including #Tamil + #Telugu: ₹ 228.55 cr. #India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 10, 2019
इस हफ्ते बॉक्स ऑफिस पर प्रियंका चोपड़ा की फिल्म 'द स्काई इज पिंक' रिलीज हो रही है. बॉक्स ऑफिस पर इसके अलावा कोई और बड़े बजट की फिल्म नहीं है. ऐसे में इसका फायदा इस फिल्म को मिल सकता है.
फिल्म के द्वारा कमाई के बेंचमार्क्स की बात करें तो इस फिल्म ने रिलीज के पहले दिन में ही 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं, तीन दिन में 100 करोड़, चार दिन में 125 करोड़, 5 दिन में 150 करोड़ और 6 दिन में 175 करोड़ की कमाई की. ये सिलसिला यहीं नहीं रुका फिल्म ने 7 दिन में 200 और 8 दिन में 225 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया. ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म हर एक दिन कमाई का एक नया रिकॉर्ड बना रही है.
#War benchmarks... Crossed ₹ 50 cr: Day 1 ₹ 100 cr: Day 3 ₹ 125 cr: Day 4 ₹ 150 cr: Day 5 ₹ 175 cr: Day 6 ₹ 200 cr: Day 7 ₹ 225 cr: Day 8#India biz.
— taran adarsh (@taran_adarsh) October 10, 2019
फिल्म ने रिलीज के अपने पहले दिन ही बॉक्स ऑफिस पर कमाई का नया रिकॉर्ड बनाते हुए 51.60 करोड़ रुपए की कमाई कर ली थी. वहीं अगर पहले वीकेंड की बात करें तो इस फिल्म ने पहले वीकेंड में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. यहां आपको बता दें कि ये फिल्म शुक्रवार को नहीं बल्कि बुधवार को रिलीज हो गई थी. इसलिए इसका वीकेंड 5 दिन का था.