नई दिल्ली: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने फिल्म ‘वॉर’ के साथ इतिहास रच दिया है. फिल्म साल 2019 की पहली ऐसी फिल्म बन गई है, जिसने 300 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बनाई है. ‘वॉर’ ने ये बड़ा कारनामा 19वें दिन ही कर दिखाया है. खास बात ये है कि ये यशराज बैनर तले बनी तीसरी ऐसी फिल्म भी बन गई है, जिसने 300 करोड़ के क्लब में एंट्री की है.


फिल्म ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म की कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. उनके मुताबिक फिल्म ने रविवार को 5.60 करोड़ रुपये की ज़ोरदार कमाई की और इसके साथ ही इसके हिंदी वर्ज़न कुल कमाई 287.90 करोड़ रुपये, जबकि तमिल और तेलुगू भाषाओं के साथ इसकी कमाई 301.75 करोड़ रुपये हो गई है.






300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली नौवीं फिल्म
फिल्म के लिए ये भी बड़ी बात है कि ये 300 करोड़ के क्लब में शामिल होने वाली देश की नौवीं फिल्म बन गई है. इससे पहले ‘बाहुबली: द कनक्लूज़न’ (511.30 करोड़), ‘दंगल’, ‘संजू’, ‘पीके’, ‘टाइगर ज़िंदा है’, ‘बजरंगी भाईजान’, ‘सुल्तान’ और ‘पद्मावत’ जैसी फिल्में इस क्लब का हिस्सा है.






यहां देखें फिल्म ‘वॉर’ का DAY WISE कलेक्शन
पहले दिन - 51.60
दूसरे दिन - 23.10
तीसरे दिन-  21.30
चौथे दिन - 27.60
पांचवें दिन - 36.10
छठे दिन - 20.60
सातवें दिन - 27.75
आठवें दिन - 11.20
नौवें दिन -  9.25
दसवें दिन - 7.60
ग्यारहने दिन - 11.20
बारहवें दिन - 13.20
तेरहवें दिन - 4.40
चौदहवें दिन - 3.90
पंद्रहवें दिन - 3.35
सोलहवें दिन - 3.50
सत्रहवें दिन - 2.80 

अठारहवें दिन- 4.35 
उन्नीसवें दिन - 5.60 


कुल कारोबार (हिंदी वर्ज़न) 287.90 करोड़ रुपये , (हिंदी, तमिल और तेलूग वर्ज़न) 301.75 करोड़ रुपये  


सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म 'वॉर' ने पहले ही दिन 53.35 करोड़ रुपये की कमाई की थी. ये फिल्म 4200 स्क्रीन पर रिलीज हुई है. यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी इस एक्शन थ्रिलर फिल्म में वाणी कपूर भी अहम रोल में हैं.