ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनी WAR, जानें पिछली फिल्मों की कमाई
War Box office Collection: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने बॉक्स ऑफिस पर एक्शन का ऐसा धमाका किया है जिसमें बॉलीवुड की सारी फिल्मों की कमाई के रिकॉर्ड धराशाई हो गए हैं. जानें इन दोनों स्टार्स की पिछली फिल्मों की कमाई के आंकड़े
नई दिल्ली: बॉलीवुड के एक्शन सुपरस्टार ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' ने पहले दिन ऐतिहासिक कमाई की है. इस फिल्म ने 53 करोड़ की कमाई के साथ बॉलीवुड की सबसे बड़ी ओपेनर फिल्म का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. इस फिल्म ने आमिर खान से लेकर सलमान खान जैसे बडे़ सुपरस्टार्स सहित बॉलीवुड के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.
ये फिल्म ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बनकर उभरी है. इससे पहले ऋतिक रोशन की फिल्म बैंगबैंग के नाम सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड था जिसने पहले दिन करीब Rs 24.40 करोड़ की कमाई थी और अब वॉर ने उस फिल्म से दोगुने से ज्यादा की कमाई कर ली है.
ऋतिक रोशन की पिछली फिल्मों की कमाई के आंकड़े (Opening Day)
War ( 2019)- 51.50 करोड़ Bang Bang (2014)- Rs 24.40 करोड़ Agneepath (2012)- Rs 21.72 करोड़ Krrish 3 (2013)- Rs 18.93 करोड़ Super 30 (2019)- Rs 11.77 करोड़
वहीं, टाइगर श्रॉफ की फिल्म की बात करें तो 'बागी 2' इससे पहले उनकी सबसे ज्यादा कमाउ फिल्म थी. बागी 2 ने 25 करोड़ की कमाई की थी.
टाइगर श्रॉफ की पिछली फिल्मों की कमाई के आंकड़े (Opening Day)
War ( 2019)- 51.50 करोड़ Baaghi 2 (2018)- 25 करोड़ Baaghi (2016)- 11.93 करोड़ Student of the Year 2 (2019)- 11.21 करोड़ Munna Micheal (2017)- 6.62 करोड़
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ पहली बार एक साथ नज़र आए हैं. इस फिल्म को समीक्षकों ने भी अच्छा बताया है और रेटिंग भी अच्छी दी है.
इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया है. इसमें ऋतिक और टाइगर के साथ वाणी कपूर भी हैं.
एबीपी न्यूज़ ने इस फिल्म को तीन स्टार देते हुए रिव्यू में लिखा है, ''सालों समय बाद कोई ऐसी फिल्म आई है जिसमें बॉलीवुड के दो बड़े दिग्गज एक्शन स्टार्स बराबर स्क्रीन शेयर करते दिखे हैं. मेकर्स का दावा था कि हिंदी सिनेमा में दर्शकों ने ऐसा एक्शन नहीं देखा होगा और ये फिल्म अपने इस वादे पर खरी उतरती है. ऋतिक और टाइगर की जोड़ी कमाल की है. चाहें डांस की बात हो या फिर एक्शन दृश्यों की ये दोनों सितारे एक दूसरे से कहीं भी कमतर नहीं लगे हैं.'' यहां पढ़ें फुल मूवी रिव्यू
War Public Review: ऋतिक-टाइगर में से कौन पड़ा भारी ? दर्शकों को कैसी लगी फिल्म ? देखिए