War Celebs Review: सोनाली बेंद्रे से लेकर दिशा पाटनी तक, इन सितारों ने ऋतिक-टाइगर की 'वॉर' को बताया Must Watch
ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की फिल्म 'वॉर' आज बड़े परदे पर रिलीज़ हो गई है. सिनेमाई सितारों ने फिल्म की तारीफ की है. इसका निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इसमें वाणी कपूर भी अहम रोल में नज़र आईं हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के दो दिग्गज एक्शन हीरो ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ ने आज एक साथ बड़े परदे पर फिल्म 'वॉर' के ज़रिए दस्तक दी है. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म को बड़ी ओपनिंग मिलने की उम्मीद जताई गई है. समीक्षकों ने भी फिल्म के एक्शन की जमकर तारीफ की है. इसके अलावा ऑडियंस भी 'वॉर' देखकर इसकी तारीफें करते नहीं थक रहे. अब इन सब के बीच कई सिनेमाई सितारों ने भी इस फिल्म को ब्लॉकबस्टर बताया है.
अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे उन सितारों में शुमार हैं, जिन्होंने मंगलवार की रात फिल्म की स्क्रीनिंग में ही इसका लुत्फ उठा लिया था. सोनाली ने फिल्म देखने के बाद आज ट्वीट किया, "कल रात 'वॉर' देखी. ऋतिक आप एक बेहतरीन वाइन की तरह हो जो बेहतर से बेहतर होता जा रहा है. ऑल द बेस्ट ऋतिक, टाइगर श्रॉफ, सिद्धार्थ आनंद, वाणी कपूर और यशराज फिल्म्स. इस फिल्म को ज़रूर देखें."
ये भी पढ़ें: War Movie Review: ऋतिक और टाइगर श्रॉफ की 'WAR' में एक्शन सीक्वेंस दमदार
Saw #War last night... what an adrenalin rush! @iHrithik... wow... you are like fine wine which just gets better and better! All the best @iHrithik @iTIGERSHROFF #SiddharthAnand @Vaaniofficial @yrf. This is a must watch pic.twitter.com/pCoGjPKgVc
— Sonali Bendre Behl (@iamsonalibendre) October 2, 2019
अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने फिल्म देखने के बाद ट्वीट किया, "तीन शब्द, निर्देशन, एक्शन और ट्रैक्शन (खिंचाव). निर्देशन अलग ही लेवल का है. एक्शन तो जबरदस्त है. ये फिल्म बस आपको खींचती खींचती और बस खींचती जाएगी. सिद्धार्थ आनंद आप पर बहुत गर्व है. वॉर एक ऐसी फिल्म है जिसे देखा जाना ही चाहिए. टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन ये आपका बेस्ट परफॉर्मेंस है. ये एक कंप्लीट बॉलीवुड मसाला पैसा वसूल फिल्म है."
अभिनेत्री और टाइगर श्रॉफ की करीबी दोस्त दिशा पाटनी ने लिखा, "टाइगर श्रॉफ और ऋतिक रोशन आप दोनों को एक फ्रेम में देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. आप दोनों ने आग लगा दी है. बहुत गर्व है आप पर."
इन सितारों के अलावा भी कई और बॉलीवुड सेलेब्स ने 'वॉर' की तारीफ की है. अर्जुन कपूर, गोल्डी बहल और मिलाप ज़ावेरी जैसे सितारों ने भी फिल्म की जमकर तारीफ की है. बता दें कि इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. इसमें वाणी कपूर भी अहम रोल में नज़र आईं हैं.
ये भी पढ़ें:
आज बॉक्स ऑफिस पर बड़ी भिडंत, ऋतिक-टाइगर की WAR के साथ रिलीज हो रही है Sye Raa Narasimha Reddy
'उजड़ा चमन' का ट्रेलर रिलीज, शादी के लिए परेशान है 30 साल का 'गंजा'
WAR First Review: ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ स्टारर 'वॉर' में है दमदार एक्शन, ये रहा पहला रिव्यू