War Worldwide Box Office: दुनियाभर में छाई ऋतिक - टाइगर की जोड़ी, विदेशों में 'वॉर' ने की है जमकर कमाई
यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर 'वॉर' की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. फिल्म ने दुनियाभर में नौ दिनों में ही 350 करोड़ रुपये (ग्रॉस) के आंकड़े को पार कर लिया है.
नई दिल्ली: यशराज फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'वॉर' सिर्फ भारत में ही नहीं, बल्कि दुनियाभर के सिनेमाघरों में पसंद की जा रही है. इस फिल्म में ऋतिक रोशन और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहली बार एक साथ नज़र आई है. इस जोड़ी ने अपने हैरतअंगेज़ ऐक्शन सीन्स से सभी दर्शकों को हैरान कर दिया है. अब फिल्म की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े सामने आ गए हैं, जिसे जानकर मेकर्स भी काफी खुश हैं.
यशराज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर 'वॉर' की वर्ल्डवाइड कमाई के आंकड़े शेयर किए हैं. फिल्म ने दुनियाभर में नौ दिनों में ही 350 करोड़ रुपये (ग्रॉस) के आंकड़े को पार कर लिया है.
View this post on Instagram
आपको बता दें कि 'वॉर' ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर अब तक नौ दिनों 238 करोड़ रुपये से भी ज्यादा का कारोबार कर लिया है. ये फिल्म अब तक कई बड़े रिकॉर्ड्स को धराशाई कर चुकी है. खास बात ये है कि 'वॉर' टाइगर और ऋतिक की सबसे बड़ी ओपनर होने के साथ साथ इस साल की सबसे कामयाब फिल्म बनने की ओर भी अग्रसर है. गौरतलब है कि ‘वॉर’ ऐसी पांचवीं फिल्म भी बन गई है, जिसने एक हफ्ते ये एक्सटेंडेड एक हफ्ते (7 दिनों से ज्यादा में) में 200 करोड़ रुपये के क्लब में जगह बना ली है.
समीक्षकों ने 'वॉर' के एक्शन सीन्स को खूब सराहा है. दर्शकों ने भी ऋतिक और टाइगर के फाइट सीन्स की तारीफ की है. इस फिल्म का निर्देशन सिद्धार्थ आनंद ने किया है. फिल्म में ऋतिक और टाइगर के साथ वाणी कपूर और आशुतोष राणा जैसे कलाकार भी नज़र आए हैं.
यहां देखें फिल्म ‘वॉर’ का DAY WISE कलेक्शन पहले दिन 51.60 दूसरे दिन 23.10 तीसरे दिन 21.30 चौथे दिन 27.60 पांचवें दिन 36.10 छठे दिन 20.60 सातवें दिन 27.75 आठवें दिन 11.20 नौवें दिन 9.25
कुल कारोबार - 228.50 (हिंदी)
238.35 (तमिल तेलुगू और हिंदी)
ये भी पढ़ें:हॉटस्टार पर रिलीज हो चुकी है 'मिशन मंगल', अक्षय कुमार बोले- फिल्म का जलवा बरकरार रहेगा
'शमशेरा' के सेट से लीक हुआ रनबीर कपूर का लुक, 'संजू' के बाद फिर से कर दिया हैरान
कौन है दिलकश हसीना अश्रिता शेट्टी, जिनपर दिल हार बैठे क्रिकेटर मनीष पांडे, जानिए