कंगना रनौत पर क्रिकेटर वसीम अकरम की वाइफ ने कसा तंज, कहा- आप भी कोई मदर टरेसा नहीं
बॉलीवुड स्टार कंगना रनौत लगातार विवादों में बनी हुई हैं. अब उनके एक ट्वीट पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम की पत्नी ने तंज कसा है. उन्होंने कंगना के एक ट्वीट पर पलटवार करते हुए लिखा है कि आप भी कोई मदर टरेसा नहीं हैं.
![कंगना रनौत पर क्रिकेटर वसीम अकरम की वाइफ ने कसा तंज, कहा- आप भी कोई मदर टरेसा नहीं Wasim Akram wife take dig on Kangana ranaut on twitter कंगना रनौत पर क्रिकेटर वसीम अकरम की वाइफ ने कसा तंज, कहा- आप भी कोई मदर टरेसा नहीं](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/09/19190424/pjimage-4.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई: बॉलीवुड सुपरस्टार कंगना रनौत इन दिनों लगातार बॉलीवुड पर हमलावर हैं. उनके खुलासे के बाद ही बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन की जांच एनसीबी कर रही है. मुंबई की तुलना पाक अधिकृत कश्मीर से करने पर कंगना पर शिव सेना के संजय राऊत सहित कुछ बॉलीवुड सेलेब्स ने हमला भी बोला था. लेकिन इस बार कंगना पर सरहद पार से तंज कसा गया है. पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम की पत्नी शनाएरा अकरम ने कंगना के ट्वीट पर जवाब देते हुए कहा है कि आप भी कोई मदर टरेसा नहीं हैं.
दरअसल कंगना ने ट्विटर पर लिखा कि भले ही मेरी छवि एक लड़ाकू इंसान की बन गई हो लेकिन यह सच नहीं है. मेरा रिकॉर्ड है कि कभी भी लड़ाई की शुरुआत मैं नहीं करती. लेकिन एक बार लड़ाई शुरू हो जाए तो उसे खत्म जरूरत करती हूं. जैसा कि भगवान कृष्ण ने कहा है कि अगर कोई तुम्हें लड़ाई के लिए पुकारे तो उसे कभी मना मत करो. कंगना के इस ट्वीट पर शनाएरा अकरम ने लिखा है कि हो सकता है आप लड़ाई शुरू नहीं करतीं लेकिन आप भी कोई मदर टरेसा नहीं हैं.
You may not start fights, but you’re not exactly Mother Teresa now are you... https://t.co/CQE0fbL9lP
— Shaniera Akram (@iamShaniera) September 21, 2020
इससे पहले जब कंगना का ऑफिस मुंबई में बीएमसी ने तोड़ दिया था तो कंगना ने मुंबई की तुलना पीओके से की थी. तब भी पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार ने कहा था कि कंगना को अपने देश की लड़ाई अपने पास रखनी चाहिए. पाकिस्तान में बेकसूर लोगों के घर नहीं गिराए जाते. बहरहाल देखना होगा कि शनाएरा अकरम के इस तंज पर कंगना का जवाब क्या रहता है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)