Watch : रिलीज हुआ सिद्धार्थ-जैकलीन की फिल्म 'अ जेंटलमैन' का ट्रेलर
![Watch : रिलीज हुआ सिद्धार्थ-जैकलीन की फिल्म 'अ जेंटलमैन' का ट्रेलर Watch A Gentleman Trailer Released Watch : रिलीज हुआ सिद्धार्थ-जैकलीन की फिल्म 'अ जेंटलमैन' का ट्रेलर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/10175320/248.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : जैकलीन फर्नांडीज और सिद्धार्थ मल्होत्रा की आने वाली फिल्म 'अ जेंटलमैन' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. एक्शन, रोमांस और मस्ती से भरपूर इस ट्रेलर में सिद्धार्थ मल्होत्रा डबल रोल में नजर आएंगे. फिल्म में सुनील शेट्टी भी महत्वपुर्ण भूमिका में हैं. 'अ जेंटलमैन' में सिद्धार्थ के अलावा जैकलीन भी एक्शन करती नजर आएंगी. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
हाल ही में जैकलीन ने फिल्म की टीम और डायरेक्टर के बारे में बातचीत के दौरान सिद्धार्थ के साथ काम करने को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, "पर्दे पर सिद्धार्थ के साथ रोमांस करना सहज रहा. यह बहुत आसान था. मैं जानती हूं कि मैं एक हमेशा खुश रहने वाली इंसान हूं, लेकिन सच यह है कि हम कलाकार हमेशा एकदूसरे की एनर्जी से प्रभावित होते हैं. मैं अच्छे लोगों से घिरी रहती हूं इसलिए हां!" वहीं सिद्धार्थ ने बताया, "मैंने भी उनके साथ रोमांस सीन करने का लुत्फ उठाया. वह बहुत ही ऊर्जावान हैं और मुझे उनसे जलन थी कि वह कैसे अपने लंबे कार्यक्रमों के बावजूद खुद को इतनी ऊर्जा से भरपूर रख पाती हैं." यह पहली बार है जब अभिनेत्री ने एक्शन सीन किए हैं और वह इसके लिए बहुत ही एक्साइटेड हैं. जैकलिन ने बताया, "यह पहली बार है कि जब मैंने असली बंदूक के साथ शूट किया है और यह एक अच्छा अनुभव रहा. मुझे यह अच्छा लगा. मैं हमेशा से ऐक्शन फिल्में करना चाहता थी. लेकिन लड़कियों को आसानी से इस तरह के मौके नहीं मिलते. अंतत: यह फिल्म की कहानी थी, जिसमें मेरे किरदार को मारधाड़ वाले दृश्य करने ही थे." 'अ जेंटलमैन' 25 अगस्त को रिलीज हो रही है.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)