Badla Promotions: बचपन से एक्टिंग करना चाहते थे बिग बी, पहली बार निभाया था चिकेन का रोल
फिल्म बदला को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ने प्रोड्यूसर किया है और उसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. इन दिनों ये दोनों दिग्गज सितारे साथ में इस फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं.
नई दिल्ली: फिल्म 'बदला' का प्रमोशन खुद बॉलीवुड के शंहशाह और किंग खान कर रहे हैं. जी हां, आप सही समझ रहे हैं. फिल्म बदला को शाहरुख खान की कंपनी रेड चिलीज ने प्रोड्यूसर किया है और उसमें अमिताभ बच्चन मुख्य भूमिका में हैं. इन दिनों ये दोनों दिग्गज सितारे साथ में इस फिल्म को प्रमोट कर रहे हैं.
रेड चिलीज ने एक प्रमोशनल वीडियो रिलीज किया है जिसमें अमिताभ और शाहरुख एक दसूरे से कुछ दिलचस्प बातें शेयर करते दिखे हैं. इस दौरान एक सवाल पर अमिताभ बच्चन ने बताया है कि वो बचपन से ही एक्टिंग करना चाहते थे. बिग ने कहा, ''पहली बार मैंने स्कूल में चिकेन का रोल किया था. मैं बचपन से ही एक्टिंग करना चाहता था. 15 फरवरी 1969 को मैंने पहली बार फिल्म साइन की थी और उसके लिए मुझे 5000 रुपये मिले थे. 15 फरवरी को मेरे करियर के 50 साल हो गए.''
इस फिल्म में अमिताभ की आवाज में एक कविता है. इस कविता की कुछ लाइनें भी सुनाई गई हैं. इसे कुछ समय बाद रिलीज किया जाएगा.
वहीं शाहरुख ने बताया, ''मैंने जब फिल्म देखना शुरू किया तो ब्लैक में टिकट मिलता था. मैं पैसे इकट्ठे करके आपकी फिल्म देखने जाता था. अब आप अपनी फिल्म देखने के लिए तो हमें बुलाते नहीं. इसलिए हमने ये सोचा कि हमारी कंपनी आपका फिल्म प्रोड्यूस करेगी और मैंने आपसे पहले ही ये फिल्म देख ली.'' जल्द ही इस बातचीत की दूसरी वीडियो भी रेड चिलीज रिलीज करेगी. बता दें कि इस फिल्म का एक पोस्टर शाहरुख खान ने रिजेक्ट कर दिया था. शो के दौरान इस पर शाहरुख खान ने बिग बी का सिग्नेचर भी लिया. इस फिल्म सुजॉय घोष ने निर्देशित किया है. ‘बदला’ 2016 में आयी स्पेनिश फिल्म कॉन्ट्राटिइम्पो (द इन्विजबल गेस्ट) का अधिकारिक रीमेक है. इस फिल्म की शूटिंग लंदन और स्कॉटलैंड में शूटिंग पूरी की गयी है. ‘बदला’ फिल्म इसी महिला दिवस पर 8 मार्च को रिलीज होगी.देखें ट्रेलर