देहरादून: बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा ने फेसबुक पर एक बेहद मनमोहक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में अनुष्का एक मोर को अपने हाथों से कुछ खिलाती हुई नजर आ रही हैं. बता दें कि अनुष्का शर्मा नए साल का स्वागत करने के लिए इस समय देहरादून में हैं.


देहरादून जैसे रोमांटिक शहर में उनके साथ कोई और नहीं बल्कि इंडियन क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज और उनके ब्वॉयफ्रेंड विराट कोहली हैं. दरअसल देहरादून एयरपोर्ट पर विराट और अनुष्का को एक साथ देखा गया था. जिसके बाद से ये कयास लगाया जा रहा है कि इस साल न्यू ईयर के मौके पर विराट और अनुष्का एक साथ रहेंगे. यहां देखें वीडियो...



आपको बता दें कि अनुष्का और विराट के उत्तराखंड पहुंचने पर वहां के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट के जरिए इन दोनों का स्वागत किया था.