इसमें अजय देवगन, इमरान हाशमी के अलावा इलियाना डिक्रूज, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. कुछ दिनों पहले ही इस फिल्म के कई पोस्टर भी रिलीज किए गए हैं जिनमें सभी कलाकारों को इंट्रोड्यूस किया गया है. इस फिल्म को पोस्टर पर लिखा है, "1975 अपातकाल, 96 घंटे, 600 किलोमीटर, एक बखतरबंद ट्रक, लाखों का सोना और छह बादशाह..."
मारधाड़ से भरपूर ये थ्रिलर फिल्म एक सितंबर को रिलीज होने वाली है.