इस गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं और कंपोजर विशाल भारद्वाज हैं. रेखा भारद्वाज और सुनिधि चौहान ने इसे आवाज दी है.
Balma Video Song: 'बलमा' को लेकर दो बहनों की ऐसी लड़ाई आपने अब तक नहीं देखी होगी
एबीपी न्यूज़ वेब डेस्क
Updated at:
29 Aug 2018 08:53 AM (IST)
दोनों दूसरे के बलमा को 'गुंडा', 'चोर उचक्का' और अपने को 'जिया चुरा लेने वाला' और नेक बताती दिख रही हैं. गाना बहुत इंटरटेनिंग हैं.
NEXT
PREV
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के
सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.
नई दिल्ली: बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर विशाल भारद्वाज की अपकमिंग फिल्म 'पटाखा' को खूब पसंद किया गया है. अब इस फिल्म का पहला गाना बलमा रिलीज हो गया है. इस गाने में दो बहनों की नोकझोक दिखाई गई है. दोनों बहने एक दूसरे की बलमा को लेकर टांग खिंचाई कर रही हैं. दोनों दूसरे के बलमा को 'गुंडा', 'चोर उचक्का' और अपने को 'जिया चुरा लेने वाला' और नेक बताती दिख रही हैं. गाना बहुत इंटरटेनिंग हैं. इसमें राधिका मदान और सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं. इन दोनों बहनों की ये लड़ाई देखकर आपको काफी मजा आएगा. फिल्म में ये गाना उस वक्त दिखेगा जब एक बहन के संगीत का कार्यक्रम होता है. इसी दौरान ये दोनों बहनें गाना गाती हैं और ठुमके लगाती हैं.
इस गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं और कंपोजर विशाल भारद्वाज हैं. रेखा भारद्वाज और सुनिधि चौहान ने इसे आवाज दी है.
इस गाने के बोल गुलजार ने लिखे हैं और कंपोजर विशाल भारद्वाज हैं. रेखा भारद्वाज और सुनिधि चौहान ने इसे आवाज दी है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -