'आवारा बलम' में है एक्शन और रोमांस का तड़का, क्या आपने टीजर देखा?
टीजर से साफ पता चल रहा है कि यह पूरी तरह 'एक्शन' फिल्म है, जिसमें रोमांस का भी शानदार तड़का लगाया गया है.
!['आवारा बलम' में है एक्शन और रोमांस का तड़का, क्या आपने टीजर देखा? Watch Bhojpuri Movie Aawara Balam Teaser, Starrer Arvind Akela Kallu, Tanu Shree, Priyanka Pandit 'आवारा बलम' में है एक्शन और रोमांस का तड़का, क्या आपने टीजर देखा?](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2018/03/24091256/balam.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
पटना: भोजपुरी फिल्म अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू की फिल्म 'आवारा बलम' का टीजर वेब म्यूजिक द्वारा लॉन्च किया गया है, जिसमें वे तनुश्री और प्रियंका पंडित के साथ रोमांस करते नजर आ रहे हैं. फिल्म के निर्देशक चंदन उपाध्याय ने शुक्रवार को कहा कि यह अब रिलीज के लिए तैयार है. इसकी कहानी बेहतरीन है, इसमें कल्लू, तनुश्री और प्रियंका की शानदार कैमिस्ट्री दर्शकों को देखने को मिलेगी. टीजर से साफ पता चल रहा है कि यह पूरी तरह 'एक्शन' फिल्म है, जिसमें रोमांस का भी शानदार तड़का लगाया गया है.
पी.एन.जे. फिल्म्स के बैनर तले बनी फिल्म 'आवारा बलम' को लेकर उत्साहित कल्लू कहते हैं, "इस फिल्म में नृत्य, रोमांस और एक्शन की भरमार है. साथ ही पारिवारिक मूल्यों का भी खासा ख्याल रखा गया है. यह भोजपुरी सिनेमा के हक में है कि ऐसी फिल्में बन रही है और लोग इसे पसंद भी कर रहे हैं."
उन्होंने कहा कि इस साल भोजपुरी सिनेमा में काफी बदलाव आए हैं, जो फिल्म 'आवारा बलम' में भी दिखेगी. फिल्म काफी अच्छी है.
फिल्म के निर्माता निशिकांत झा ने कहा,"इस फिल्म का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है. तभी, लोग फिल्म का टीजर पसंद कर रहे हैं. जल्द ही ट्रेलर लॉन्च किया जाएगा.
फिल्म जल्द रिलीज होने की संभावना है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)