Bijli Ki Taar: सिंगर कक्कड़ का नया गाना आज रिलीज हो गया है जिसमें उनके साथ उवर्शी रौतेला नज़र आई हैं. अपने हॉटनेस की वजह से चर्चा में रहने वाली उर्वशी की अदाएं इसमें वाकई लोगों को भी झटका देने वाली हैं.


पिछले दिनों टोनी कक्कड़ का गाना 'धीमे धीमे' बहुत पॉपुलर हुआ था. उसके बाद उनके फैंस को नए गाने का इंतजार था. ये गाना आज ही सोशल मीडिया के जरिए रिलीज हुआ है. इस गाने को आवाज टोनी ने दी है, म्यूजिक भी उन्हीं का है और लिरिक्स भी उन्होंने खुद ही लिखा है.


यहां देखें FULL VIDEO SONG:



इसे टी-सीरिज ने प्रोड्यूस किया है और शैभी इसकी डायरेक्टर और एडिटर हैं. टी-सीरिज ने इस गाने को 'Electrifying Song of the Year' बताया है.


आपको बता दें कि टोनी कक्कर के गाने सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. टिकटॉक एप पर भी उनके गाने हिट हैं. बॉलीवुड  को भी टोनी कोका कोला तु जैसे कई हिट गाने दे चुके हैं. ये जाने माने सिंगर नेहा कक्कर के भाई हैं.


वहीं उर्वशी की बात करें तो ये अभिनेत्री जल्द ही फिल्म पागलपंती में भी नज़र आने वाली हैं.