मेकर्स ने रिलीज किए ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कबीर सिंह' के तीन Deleted Scenes, यहां देखें
Deleted Scenes, Kabir Singh: फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया था कि इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 278.24 करोड़ की कमाई की थी. अब मेकर्स ने इस फिल्म के तीन वो सीन्स रिलीज किए हैं जिन्हें फिल्म से डिलीट कर दिया गया था.
Deleted Scenes, Kabir Singh: शाहिद कपूर और कियारा आडवाणी की फिल्म कबीर सिंह ने इस साल बॉक्स ऑफिस पर कमाई के कई रिकॉर्ड्स तोड़ दिए थे. फिल्म को दर्शकों ने इतना पसंद किया था कि इसने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 278.24 करोड़ की कमाई की थी. अब मेकर्स ने इस फिल्म के तीन वो सीन्स रिलीज किए हैं जिन्हें फिल्म से डिलीट कर दिया गया था.
बता दें कि इन सीन्स के अलावा ही फिल्म काफी लंबी थी. अब एक-एक करके मेकर्स उन सीन्स को रिलीज कर रहे हैं.
Deleted Scenes 1: जो पहली वीडियो रिलीज कर रही है उसमें कबीर सिंह के घर में काम कर रही महिला को दिखाया गया है. फिल्म में दिखाया गया है कि वो महिला कई बार कबीर सिंह के घर के गिलास तोड़ चुकी है और गॉसिप भी करती है. इसके बाद वो महिला अपने पति के साथ कबीर सिंह के घर आती है और कबीर सिंह का खास दोस्त उसे समझाता है.
Deleted Scenes 2: दूसरी वीडियो जो जारी हुई है उसमें दिखाया गया है कि कबीर सिंह के दोस्त की बहन की शादी तय हो जाती है. दोस्त अपने जीजा को कबीर सिंह से मिलवाने लेकर आता है. जीजा इस दौरान कुछ ऐसा बोल जाता है जो कबीर सिंह को पसंद नहीं आता.
Deleted Scenes 3: तीसरी वीडियो में दिखाया गया है कि कबीर सिंह का दोस्त अपने पापा से उसके बारे में बात करता है. वो बताता है कि कबीर सिंह के घर में अलग-अलग लड़कियां आती हैं जिन्हें वो अपनी दुखभरी कहानी सुनाता है. इस वजह से कबीर सिंह के दोस्त को कई बार घर खाली कराने की धमकी भी मिल चुकी है.
संदीप रेड्डी वांगा के निर्देशन में बनी 'कबीर सिंह' उन्हीं के निर्देशन में बनी तेलुगू फिल्म 'अर्जुन रेड्डी' की रीमेक है. फिल्म में शाहिद कपूर के साथ अभिनेत्री कियारा आडवाणी ने अहम भूमिका निभाई है. इस फिल्म में दोनों की केमेस्ट्री काफी पसंद की गई. फिल्म अपने विषय की वजह से विवादों में भी रही.