ELKDTA Trailer: इस लव स्टोरी में बहुत सारे ट्विस्ट और टर्न्स हैं, दूसरे ट्रेलर ने बढाई उत्सुकता, देखें
इस फिल्म में लव स्टोरी देखने को मिलेगी जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट हैं. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि सोनम के पापा उनकी शादी फिक्स कर देते हैं और वो कहती हैं, ''मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हू. लाइफ में सब कॉम्प्रोमाइज करते हैं...'' हालांकि ये नहीं दिखाया गया है कि उन्हें किससे प्यार है जिसे परिवार एक्सेप्ट नहीं करता.
Ek Ladki Ko Dekha Toh Aisa Laga TRAILER: सोनम कपूर की अपकमिंग फिल्म 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का दूसरा ट्रेलर लॉन्च सोमवार को मुम्बई में सितारों की मौजूदगी में किया गया. इस ट्रेलर ने लोगों के मन में बहुत सारी उत्सुकता जगा दी है. इस फिल्म में लव स्टोरी देखने को मिलेगी जिसमें बहुत सारे ट्विस्ट हैं. इस ट्रेलर में दिखाया गया है कि सोनम के पापा उनकी शादी फिक्स कर देते हैं और वो कहती हैं, ''मैं तुमसे शादी करने के लिए तैयार हू. लाइफ में सब कॉम्प्रोमाइज करते हैं...'' हालांकि ये नहीं दिखाया गया है कि उन्हें किससे प्यार है जिसे परिवार एक्सेप्ट नहीं करता.
मेकर्स के मुताबिक इस फिल्म में ऐसी लव स्टोरी दिखाई जाएगी जिसके बारे में पहले से अंदाजा लगा पाना बेहद मुश्किल है.
यहां देखें फिल्म का दूसरा ट्रेलर
कुछ समय पहले इसका पहला ट्रेलर रिलीज किया गया था जिसे काफी पसंद किया गया है. इसमें सोनम का एक डायलॉग भी है जिसमें वो कहती हैं, ''ट्रु लव के रास्ते में कोई ना कोई सियापा होता ही होता है. अगर ना हो तो लव स्टोरी में फील कैसे आएगी.''
इसमें सोनम कपूर के साथ राजकुमार राव भी हैं. इस फिल्म में रीयल लाइफ में बाप-बेटी अनिल कपूर और सोनम कपूर दोनों ही पर्दे पर भी पहली बार बाप-बेटी के किरदार में नज़र आने वाले हैं.
कल ट्रेलर लॉन्च के मौके पर अनिल कपूर और सोनम कपूर , राजकुमार राव, जूही चावला, निर्माता विधु विनोद चोपड़ा और निर्देशिका शैली धर चोपड़ा मौजूद थीं. फिल्म की टैग लाइन है- #SetLoveFree. कल इसी थीम को ध्यान में रखते हुए बड़े ही दिलचस्प अंदाज में अनिल कपूर, सोनम कपूर और राजकुमार राव की स्टेज पर एंट्री हुई. ये तीनों सितारे एक ट्रासपेरेंट बॉक्स में बंद दिखे. इस बॉक्स पर लिखा हुआ था-#SetLoveFree
'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' का निर्माण विधु विनोद चोपड़ा और राजकुमार हिरानी ने किया है. फिल्म में जूही चावला भी हैं.
कुछ दिनो ंपहले जूही चावला ने इस फिल्म को लेकर बताया, "मैं पर्दे पर लौट रही हूं. हर बार, जब भी मैं एक फिल्म में दिखती हूं, तो मीडिया इसे वापसी के रूप में संबोधित करती है. अब मैं 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा' पर काम कर रही हूं, जो विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित है और शैली धर चोपड़ा ने इसका निर्देशन किया है." उन्होंने कहा, "यह अद्भुत पटकथा है. फिल्म में अनिल कपूर, सोनम कपूर और राजकुमार राव जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं, इसलिए यह ऐसी फिल्म है, जिसके लिए मैं उत्साहित हूं."
पहले ये फिल्म 19 फरवरी को रिलीज होने वाली थी लेकिन इसे प्रीपोन कर दिया गया है और एक फरवरी को रिलीज होगी.