'साहो' फिल्म के दूसरे गाने Enni Soni का टीजर रिलीज, रोमांटिक अंदाज में दिखे प्रभास और श्रद्धा कपूर
ये टीजर सिर्फ 36 सेकेंड का है जिसमें ये दोनों सितारे एक खूबसूरत लोकेशन पर नज़र आ रहे हैं. रेड ड्रेस में श्रद्धा जहां बहुत ही ग्लैमरस अवतार में हैं तो वहीं प्रभास भी अपने रोमांटिक अवतार में खूब जंच रहे हैं.
!['साहो' फिल्म के दूसरे गाने Enni Soni का टीजर रिलीज, रोमांटिक अंदाज में दिखे प्रभास और श्रद्धा कपूर Watch Enni Soni Video song Teaser from Saaho, Prabhas, Shraddha Kapoor, Guru Randhawa 'साहो' फिल्म के दूसरे गाने Enni Soni का टीजर रिलीज, रोमांटिक अंदाज में दिखे प्रभास और श्रद्धा कपूर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/07/31110055/BeFunky-collage-7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'साहो' का अब दूसरा गाना जल्द रिलीज होने वाला है. इस गाने का टाइटल है 'इन्नी सोनी'. इस गाने का टीजर आ गया है जिसमें प्रभास और श्रद्धा कपूर का रोमांस करते नज़र आ रहे हैं.
ये टीजर सिर्फ 36 सेकेंड का है जिसमें ये दोनों सितारे एक खूबसूरत लोकेशन पर नज़र आ रहे हैं. रेड ड्रेस में श्रद्धा जहां बहुत ही ग्लैमरस अवतार में हैं तो वहीं प्रभास भी अपने रोमांटिक अवतार में खूब जंच रहे हैं.
इस गाने को गुरु रंधावा और तुलसी कुमार ने आवाज दी है. वहीं इसे कंपोज भी गुरु रंधावा ने ही किया है. मेकर्स ने बताया है कि ये गाना 2 अगस्त को रिलीज होगा.
इससे पहले फिल्म का पहला गाना 'साइको सैयां' कुछ दिनों पहले रिलीज हुआ था जिसे पसंद किया गया. 'साइको सैयां' को सचित टंडन, ध्वनि भानुशाली और तनिष्क बागची ने गाया है. इसके लिरिक्स और कंपोज़िशन का काम तनिष्क बागची ने ही संभाला है.
इस फिल्म में प्रभास और श्रद्धा के अलावा नील नितिन मुकेश, जैकी श्रॉफ, मंदिरा बेदी, महेश मांजरेकर, चंकी पांडे, अरुण विजय, मुरली शर्मा और इवलिन शर्मा मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे.
'साहो' का बजट 150 करोड़ का है, जो कि हिंदी, तेलुगू, मलयालम और तमिल में रिलीज होगी. बताया रहा है कि इस फिल्म के एक्शन सीन शूट करने के लिए मेकर्स ने 90 करोड़ रुपए तक खर्च किए हैं.
ये फिल्म 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. पहले ये फिल्म 15 अगस्त को रिलीज होने वाली थी लेकिन बाद में मेकर्स ने रिलीज डेट आगे बढ़ा दी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)