नई दिल्ली: 'तेरा घाटा' गाने ने सोशल मीडिया पर खूब धमाल मचाया था. इस गाने के सिंगर गजेंद्र वर्मा का अब नया वीडियो सॉन्ग आ गया है. गाने का टाइटल है 'मिलो ना तुम'. इसमें गजेंद्र वर्मा ने 1970 में आई फिल्म 'हीर रांझा' के हिट गाने 'मिलो ना तुम तो हम घबराएं' को रिक्रिएट किया है. ये गाना गोविंदा की बेटी टीना आहूजा पर फिल्माया गया है.
इस गाने में टीना आहूजा का बहुत ही खूबसूरत अंदाज देखने को मिला है. करीब तीन मिनट 44 सेकेंड के इस गाने में एक बहुत ही प्यारी सी लव स्टोरी दिखाई गई है.
इस वीडियो सॉन्ग को अमन प्रजापत ने डायरेक्ट किया है. वहीं इसके Singer, Composer और Lyricist खुद गजेंद्र वर्मा हैं. इसके सिनेमैटोग्राफर सुमन दत्ता हैं वहीं इसकी कोरियोग्राफी सिवार्थ श्रीवास्तव ने की है.
आपको बता दें कि टीना आहूजा ने पंजाबी एक्टर और सिंगर गिप्पी ग्रेवाल के साथ 2015 में रोमांटिक कॉमेडी फिल्म 'सेकेंड हैंड हसबैंड' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था लेकिन ये फिल्म उन्हें कुछ खास पहचान नहीं दिला पाई. अब टीना इस वीडियो सॉन्ग में नज़र आईं हैं जिसमें उनके कई अलग अलग अंदाज देखने को मिले हैं.
यहां देखें Milo Na Tum FULL VIDEO SONG
वहीं, गजेंद्र वर्मा की बात करें तो पिछले साल उनका गाना 'तेरा घाटा' वायरल हुआ था और कई महीनों तक हर किसी की जुबान पर ये गाना टिका हुआ था.
जानकारी के लिए बता दें कि 'तेरा घाटा' से पहले भी गजेंद्र वर्मा के कई गाने सुपरहिट हो चुके हैं. गजेंद्र वर्मा का पहला एलबम Emptiness का गाना 'तूने मेरे जाना' इतना हिट हुआ था कि इससे आज भी लोग सुनना पसंद करते हैं. इसके बाद साल 2012 में गजेंद्र वर्मा का मेरा मन हिट हुआ जिसे बाद में फिल्म टेबल नंबर 21 में इस्तेमाल किया गया. फिल्म में भी इस गाने को लोगों ने काफी पसंद किया. साल 2014 में इनका गाना Saajna Re भी खूब सुना और देखा गया. उसके बाद अब गजेंद्र वर्मा ये गाना लेकर आए हैं.
वहीं, 'मिलो ना तुम' गाने के पुराने वर्जन की बात करें तो इसे लता मंगेश्कर ने आवाज दी थी और ये गाना आज भी इवरग्रीन गानों में से एक है. इसे ही गजेंद्र वर्मा ने नए तरीके से पेश किया है.