Ghar More Pardesiya: 'कलंक' के गाने में माधुरी दीक्षित के साथ जुगलबंदी करती दिखीं आलिया भट्ट
Ghar More Pardesiya: इसकी खास बात ये है कि इसमें आलिया भट्ट क्लासिकल डांस करती नज़र आ रही हैं और वो माधुरी दीक्षित के साथ सुर-ताल मिला रही हैं. दोनों की ये जुगलबंदी देखने लायक है.
Ghar More Pardesiya: बॉलीवुड की अपकमिंग मल्टी स्टारर फिल्म कलंक का पहला गाना 'घर मोरे परदेसिया' आज रिलीज, हो गया है. ये गाना माधुरी दीक्षित और आलिया भट्ट पर फिल्माया गया है. इस गाने में माधुरी दीक्षित के साथ आलिया भट्ट की जुगलबंदी नज़र आ रही है.
इसकी खास बात ये है कि इसमें आलिया भट्ट क्लासिकल डांस करती नज़र आ रही हैं और वो माधुरी दीक्षित के साथ सुर-ताल मिला रही हैं. दोनों की ये जुगलबंदी देखने लायक है.
इस गाने को बोल अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं. श्रेया घोषाल और वैशाली ने इस गाने को आवाज दी है. वहीं इसे रेमो डिसूजा ने कोरियोग्राफ किया है.
इसमें वरुण धवन की भी झलक दिख रही है.
फिल्म का निर्माण करण जौहर, साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं. इसे फॉक्स स्टार स्टूडियोज द्वारा सह-निर्मित किया गया है.
'कलंक' में माधुरी दीक्षित नेने, संजय दत्त, वरुण धवन, आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और सोनाक्षी सिन्हा जैसे सितारे प्रमुख भूमिकाओं में हैं.
कुछ दिनों पहले इस फिल्म का टीजर रिलीज हुआ जिसे काफी पसंद किया गया है. फिल्म 19 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
यहां देखें कलंक का टीजर