मुंबई : श्रद्धा कपूर, अर्जुन कपूर, लेखक चेतन भगत और निर्देशक मोहित सूरी की मौजूदगी में आज फिल्म 'हाफ गर्लफ्रेंड' का ट्रेलर लॉन्च किया गया. गौरतलब है कि ये फिल्म चेतन भगत की इसी नाम से आए मशहूर अंग्रेजी उपन्यास 'हाफ गर्लफ्रेंड' पर आधारित है.
इस मौके पर अर्जुन ने कहा कि उन्होंने '2 स्टेट्स' की तरह ही इस फिल्म में भी काम करने से पहले अपने अंधविश्वास के चलते ही उपन्यास 'हाफ गर्लफ्रेंड' नहीं पढ़ा. उन्होंने कहा कि फिल्म में एक बिहारी किरदार होने के नाते उन्होंने अपने लहजे पर काफी काम किया, जो लोगों को काफी पसंद आएगा. अर्जुन ने कहा कि हम सबकी जिंदगी में ऐसे रिश्ते भी होते हैं, जब जो आधे-अधूरे होते हैं, मगर एक सहूलियत का एहसास भी कराते हैं.
अर्जुन ने अपनी जिंदगी के इकतरफा प्यार का उदाहरण देते हुए एक रोचक किस्सा भी बताया. अर्जुन ने कहा कि वो जिस लड़की से प्यार करते थे, उससे वो अपने प्यार का इजहार करने के बारे में सोच ही रहे थे और कुछ हफ्ते का समय लेकर वो ऐसा करने वाले थे. अर्जुन ने आगे बताया कि वो अच्छे कपड़े पहनकर उस लड़की से मिलने जिस रेस्तरां में पहुंचे थे, वो लड़की एक लड़के का हाथ पकड़कर वहां पहुंची और हंसते हुए उस लड़के का परिचय अपने ब्वॉयफ्रेंड के तौर पर कराया.
अर्जुन ने इस घटना को याद करते हुए बताया कि उस वक्त उन्हें ऐसा लगा कि अगर चार घंटे पहले वो उस लड़की से मिलकर अपने मन की कह देते, तो वो लड़की आज उनकी गर्लफ्रेंड होती! अर्जुन ने बताया कि अब उस लड़की की शादी हो चुकी है, वो लंदन में रहती है और वो दोनों अब भी दोस्त हैं और आज भी टच में हैं, लेकिन उस वक्त उनका वो रिश्ता अधूरा रह गया था.
अर्जुन ने एक सवाल के जवाब में कहा कि आज के टेक्नोलॉजी और डिजिटल युग के चलते रिश्तों के मायने तेजी से बदल रहे हैं और ऐसे समय में रिश्ते भी इवॉल्व हो रहे हैं. अर्जुन ने बताया कि पहले देश में डेटिंग का कॉन्सेप्ट नहीं था, लेकिन अब लोग जांच-परख करके रिश्ते बनाना पसंद करते हैं.
श्रद्धा कपूर ने फिल्म के रिलीज से पहले अपने नर्वस होने की बात कही. श्रद्धा ने माधव झा का किरदार निभाने के लिए और उस किरदार का लहजा पकड़ने के लिए अर्जुन द्वारा की गई मेहनत की जमकर तारीफ की. पार्टनर को चूज करने की आजादी करने के बारे में उन्होंने कहा कि वक्त बदल रहा है औए ऐसा करने की आजादी सबको होनी चाहिए.
श्रद्धा ने कहा कि लड़कियों के लिए 'हाफ ब्वॉयफ्रेंड' जैसा स्टेटस होता है और बहुत सारी लड़कियां फ्रेंड्स उन्हें कहती भी हैं कि वो रिलेशनशिप में पूरी तरह से कमिटमेंट नहीं करना चाहती हैं.
बता दें कि 'हाफ गर्लफ्रेंड' 19 मई को देशभर में रिलीज हो रही है.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-