सलमान खान ने इस गाने को सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा है कि लक्ष्मण और भरत के साथ आप भी भाईहुड सेलिब्रेट कीजिए. ये ट्रैक प्रीतम द्वारा रचित है और अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखा है. इसे अपनी आवाज दी है कमाल खान, नाकाश अज़ीज, देव नेगी और तुषार जोशी ने. इस गाने के रिलीज होने के साथ है ट्विटर पर #NaachMeriJaan टॉप ट्रेंड बना हुआ है. सलमान के फैंस इस गाने को पंसद कर रहे हैं और लगातार इस गाने की तारीफ कर रहे हैं.
दो दिन पहले ही सलमान खान ने सोहेल खान के साथ एक बचपन की तस्वीर शेयर की थी. तस्वीर को सलमान खान ने शेयर करते हुए लिखा, ‘बंधु सोहेल खान और कप्तान का भाईहुड’.
आपको बता दें कि इन दोनों सलमान और सोहेल दोनों मिलकर इस फिल्म का प्रमोशन कर रहे हैं. इस फिल्म को बॉलीवुड के मशहूर निर्देशक कबीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं. सलमान खान ने इस फिल्म की शूटिंग कुछ समय पहले ही पूरी की है. कबीर खान और सलमान खान की साथ में ये तीसरी फिल्म है. इससे पहले ये दोनों साथ में ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्में कर चुके हैं. आपको बता दें कि फिल्म ‘ट्यूबलाइट’ ईद के मौके पर सिल्वर स्क्रिन पर रिलीज होगी.
यहां देखें- ‘ट्यूबलाइट’ का ये नया गाना