नई दिल्ली: सस्पेंस थ्रिलर फिल्म 'इत्तेफाक' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया  है. इस फिल्म में मर्डर मिस्ट्री देखने को मिलेगी. फिल्म के ट्रेलर को देखकर पता चलता है कि फिल्म में दो हत्याएं हुईँ और दोनों का सच एक ही है. फिल्म में मुख्य भूमिका में सिद्धार्थ मल्होत्रा और सोनाक्षी सिन्हा है. इन दोनों पर ही मर्डर का आरोप है. दोनों अपना-अपना पक्ष पुलिस को सुनाते हैं. आखिर कौन झूठ बोल रहा है और कौन सच? क्या कोई तीसरा पक्ष भी है? इसमें जांच अधिकारी की भूमिका में अक्षय खन्ना हैं. वो ट्रेलर में कहते हैं, ''इस कहानी में तीन पहलू हैं. एक विक्रम का... एक माया का... और हमें सच ढ़ूढना है.''




कुछ समय पहले ही इस फिल्म का फर्स्ट लुक रिलीज हुआ था. तब सोनाक्षी सिन्हा ने अपना पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या आप मुझ पर यकीन करेंगे अगर मैं कहूं कि जो भी हुआ वो ‘इत्तेफाक’ नहीं था?’ कल फिर सोनाक्षी ने ट्वीट किया, ‘‘मैं पीड़िता हूं जिस पर अपराधी होने का आरोप है! क्या आप मेरी कहानी नहीं सुनना चाहते?’’

सिद्धार्थ मल्होत्रा के लुक के साथ ट्वीट किया, ‘‘उस पर ऐसे अपराध का आरोप लगा, जो उसने नहीं किया था! कहानी में उसके पक्ष का इंतजार करें.''



अक्षय खन्ना के पोस्टर के साथ करण जौहर ने कल ट्वीट किया, ‘‘उसे किसी पर यकीन नहीं है और सभी पर संदेह है. उसकी अपेक्षा सिर्फ सच जानना है.’’

ये फिल्म 1969 में आई यश चोपड़ा की फिल्म ‘इत्‍तेफाक’ का रीमेक है जिसमें राजेश खन्ना मुख्य भूमिका में थे और उसे यश चोपड़ा ने डायरेक्ट किया था.  इस फिल्म को अभय चोपड़ा डायरेक्ट कर रहे हैं.

इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सिद्धार्थ मल्होत्रा पहली बार साथ काम कर रहे हैं. इस फिल्म को करन जौहर का धर्मा प्रोडक्शन और शाहरूख खान का रेड चिली इंटरटेनमेंट प्रोड्यूस कर रहा है. फिल्म यह फिल्म 3 नवंबर को रिलीज होगी.