Watch : रिलीज हुआ शाहरुख-अनुष्का की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का ट्रेलर
फिल्म में अनुष्का का नाम सेजल है, जबकि शाहरुख खान पंजाबी लड़के हरिंदर उर्फ हैरी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में शाहरुख एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में हैं.
![Watch : रिलीज हुआ शाहरुख-अनुष्का की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का ट्रेलर Watch Jab Harry Met Sejal Trailer Released Watch : रिलीज हुआ शाहरुख-अनुष्का की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का ट्रेलर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/06/16143121/Jab-Harry-met-sejal.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली : सुपरस्टार शाहरुख खान और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की आने वाली फिल्म 'जब हैरी मेट सेजल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है. यह एक लव स्टोरी फिल्म होगी.
फिल्म में अनुष्का का नाम सेजल है, जबकि शाहरुख खान पंजाबी लड़के हरिंदर उर्फ हैरी का किरदार निभा रहे हैं. फिल्म में शाहरुख एक टूरिस्ट गाइड की भूमिका में हैं.
फिल्म की कहानी तब दिलचस्प हो जाती है जब हैरी सेजल की इंगेजमेंट रिंग को ढूंढने उनके साथ निकलते हैं. इसी दौरान सेजल को हैरी का साथ पसंद आने लगता है. यहां देखें फिल्म का ट्रेलर...
बता दें कि इस रोमांटिक फिल्म की शूटिंग प्राग, एम्सटर्डम, लिस्बन और बुडापेस्ट में हुई है. अनुष्का और शाहरुख तीसरी बार साथ काम कर रहे हैं. इससे पहले दोनों ‘रब ने बना दी जोड़ी’ और ‘जब तक है जान’ जैसी फिल्मों में काम कर चुके हैं.
The JHMS trailer for all those asking, questioning & waiting for it!! Thx for ur patience! C u in Theaters on4th Aug https://t.co/CTRxTMzgCC
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) July 21, 2017
‘जब हैरी मेट सेजल’ 4 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
I lost my ring & found Harry! What else does this journey have in store for me? #JHMSTrailer @iamsrk @redchilliesent @imtiazaliofficial A post shared by AnushkaSharma1588 (@anushkasharma) on
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)