मुंबई: बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार और एक्ट्रेस हुमा कुरैशी की अपकमिंग फिल्म ‘जॉली एलएलबी-2’ का नया गाना रिलीज हो गया है. गाने के बोल हैं ‘गो पागल’.


‘गो पागल’ गाने में होली के रंग देखने को मिल रहे हैं. अक्षय की यह फिल्म साल 2013 में आई फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ का सिक्वेल है.


‘जॉली एलएलबी’ के पहले पार्ट में अरशद वारसी और बोमन ईरानी मुख्य भुमिका में नजर आए थे. बॉक्स ऑफिस पर फिल्म हिट साबित हुई थी.



अक्षय और हुमा कुरैशी स्टारर ये फिल्म 10 फरवरी 2017 को रिलीज हो रही है. फिल्म का निर्देशन सुभाष कपुर ने किया है.