(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
भारत की मेहमाननवाज़ी के दीवाने हुए जस्टिन, हनुमान की पेंडेंट तोहफे में लेकर लौटे
मुंबई: दुनिया के मशहूर पॉप स्टार जस्टिन बीबर के लिए भारत में लोग कितने दीवाने हैं ये तो आपने देख ही लिया. लेकिन क्या आपको पता है कि जस्टिन को भारत के लोगों ने अपने मेहमानवाजी से दीवाना बना दिया. उनके मुंबई आने से लेकर कंसर्ट के बाद यहां से चले जाने तक जिस तरह हर जगह लोगों ने उनका स्वागत किया उससे बीबर बहुत प्रभावित हुए.
9 मई की रात करीब 1 बजे बीबर मुंबई पहुंचे और रात के 3 घंटे मुंबई घूमने में बिताए. गेटवे ऑफ़ इंडिया, मरीन ड्राइव, ताज होटल, 26/11 आतंकी हमले झेल चुके इमारतों को देखा और आतंकी हमले के पीड़ितों के प्रति सहानुभूति जताई. जस्टिन मुंबई में रहकर, मुंबई को करीब से जानना चाहते थे. जस्टिन बिना सिक्योरिटी और बिना कैमरों की नजर में आए घूमना फिरना चाहते थे.
मुंबई एयरपोर्ट से बाहर निकलने से लेकर उन्हें अलविदा कहने तक निमेष संघवी बीबर के साथ थे और उनकी मेजबानी का ख्याल रखा. निमेष ने एबीपी न्यूज़ से बातचीत में बताया, 'जस्टिन को किसी बात का डर नहीं था. जस्टिन ने मुंबई में गरीब बच्चों से मिलने से लेकर बिल्डिंग की सोसाइटी में फुटबाल खेला. फुटबॉल खेलने के बाद वो चॉपर नहीं कार से वहां से निकले. हम बिना पुलिस के ही वासी गए. वहां इनऑर्बिट मॉल में कॉफी लेने खुद चले गए. उस दौरान पूरे मॉल को पता चल गया कि बीबर हैं यहां पर, और इस तरह करीब 500 लोग वहां जमा हो गए. उस दौरान उनको भी लगा कि स्थिति खराब हो रही है लेकिन सब कुछ मैनेज हो गया.'
(11) Another video of Justin Bieber spotted out in India today. (May 10) pic.twitter.com/t3OEQjENPa — JustinBieberCrew.com (@JBCrewdotcom) May 10, 2017निमेष ने बताया कि बीबर को फोटो क्लिक कराना पसंद नहीं हैं इसलिए उन्होंने किसी के साथ कोई पिक क्लिक नहीं कराई. फैंस को लेकर बीबर का क्या रिएक्शन था इस पर निमेष ने कहा, 'ऑडियंस का रिएक्शन उन्हें बहुत पसंद आया. उन्हें भारत बहुत पसंद है. उन्हें इंडिया के बारे में पहले से ही बहुत कुछ पता था. उन्होंने बहुत इन्जॉय किया. वो सिर्फ चार-पाच घंटे सोए बाकी समय घूमकर बिताया.'
आपको बता दें कि कंसर्ट खत्म होने के बाद जस्टिन तुरंत ही वहां से निकल गए क्योंकि करीब 11 बजे उनकी फ्लाइट थी. दिलचस्प बात ये थी कि मुंबई को अलविदा कहते वक़्त अपने साथ भगवान् हनुमान की पेन्डेन्ट तोहफे में लेकर गए.
(4) Another video of Justin Bieber spotted out in India today. (May 10) pic.twitter.com/97FJ7fva9k
— JustinBieberCrew.com (@JBCrewdotcom) May 10, 2017
निमेष से एबीपी न्यूज़ संवाददाता मृत्युंजय सिंह ने बातचीत की. यहां देखिए इंटरव्यू-