Kalank Trailer: इस साल की मच अवेटेड फिल्‍मों में से एक 'कलंकका ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. मल्टी स्टारर इस फिल्म का काफी समय से इंतजार था. आजादी के वक्त 1945 के बैकग्राउंड में बनाई गई ये एक इंटेस लव स्टोरी है. स्टार कास्ट से लेकर लोकेशन तक इस फिल्म को भव्य बनाने में कोई कोर-कसर नहीं छोडी गई है. 2 मिनट 11 सेकेंड ट्रेलर काफी शानदार है. इसमें प्यार, मोहब्बत, मारधाड़, आइटम सॉन्ग सहित वो सब कुछ है जो एक दर्शक को थियेटर तक खींच सके. 


फिल्म की कहानी


ट्रेलर देखने के साथ ही फिल्म की कहानी का भी खुलासा हो गया है और ये बात साफ हो गई है कि इस फिल्म का नाम 'कलंक' क्यों रखा गया है. फिल्म की शुरुआत में ही आलिया कहती हैं कि ''मेरे गुस्से में लिए गए  एक फैसले ने हम सबकी ज़िंदगी तबाह कर दी...'' कहानी के मुताबिक देव चौधरी (आदित्य रॉय कपूर) और सत्या (सोनाक्षी सिन्हा) पति-पत्नी है. बाद में देव चौधरी के पास ऐसी स्थिति आती है कि उन्हें रुप (आलिया भट्ट) से शादी करनी पड़ती है. लेकिन वो कहते हैं कि इस रिश्ते में सिर्फ सम्मान है, प्यार नहीं.



इसके बाद रुप की मुलाकात जफ़र से होती है और दोनों को प्यार हो जाता है. बहार बेगम का किरदार निभा रही माधुरी दीक्षित इस रिश्ते पर ट्रेलर में कहती नज़र आती हैं कि 'नाजायज मोहब्बत का अंजाम अक्सर तबाही होता है...' वरुण और आलिया की केमेस्ट्री पर्दे पर बहुत ही शानदार लगी है. इस इंटेंस लव स्टोरी का अंत क्या होगा? क्या रुप और जफर एक हो पाएंगे या फिर इनकी मोहब्बत अधूरी रह जाएगी. ये फिल्म का क्लाइमैक्स है जो देखने के बाद  पता चलेगा.



इसमें डीडीएलजे का फेमस ट्रेन वाला सीन भी रिक्रिएट किया गया है जिसे सोशल मीडिया पर काफी चर्चा हो रही है.



इस फिल्म को अभिषेक वर्मन ने  डायरेक्‍टर किया है. ऊपर बताए गए स्टारकास्ट के अलावा इसमें संजय दत्‍त, कियारा आडवाणी और कुनाल खेमू सहित कई और बड़े सितारे नज़र आएंगे.


फिल्म का निर्माण करण जौहर,  साजिद नाडियाडवाला, हीरू यश जौहर और अपूर्व मेहता कर रहे हैं. फिल्म 17 अप्रैल को रिलीज हो रही है.