नई दिल्ली : कुछ दिनों पहले ही करीना कपूर ने पूरे परिवार के साथ एक एड शूट किया था. वो एड अब रिलीज हो चुका है जिसमें करिश्मा और करीना कपूर एक साथ नज़र आई हैं. ये वीडियो बहुत ही दिलचस्प है. इस वीडियो में करीना बहन करिश्मा के लिए बर्थडे पर एक डायमंड नेकलेस खरीदने के लिए जाती हैं लेकिन वो नेकलेस करीना को काफी पसंद आता है. इसके बाद वो जो करती है वो जान आपको भी यकीन नहीं होगा.
इसके बाद जब करीना करिश्मा के घर पहुंचती हैं तो एक फूल देते हुए कहती हैं 'सॉरी लोलो मुझे तुम्हारे लिए गिफ्ट खरीदने का टाइम नहीं मिला.'
बता दें कि काफी लंबे समय बाद दोनों एक्ट्रेस ने एक साथ स्क्रिन शेयर किया है. इस एड शूट की कुछ तस्वीरें भी करिश्मा ने अपने इंस्टा पर शयेर की है.
जल्द ही एक्ट्रस करीना कपूर बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली फिल्म ‘वीर दी वेडिंग’ से वापसा करेंगी. इस फिल्म की शूटिंग इन दिनों दिल्ली में ही चल रही है. बता दें कि फिल्म की शूटिंग 2015 से ही शुरू हो गई थी. लेकिन करीना के प्रेगनेंसी के वजह से फिल्म को रोक दिया गया था. बेटे तैमूर के जन्म के बाद करीना को दोबारा फिट होने में काफी समय लग गया, जिसके फिल्म की शूटिंग दोबारा शुरू हो सकी . फिल्म ‘वीर दी वेडिंग’ में एक्ट्रेस स्वरा भास्कर की भी अहम भूमिका है.