Marjaavaan का ट्रेलर रिलीज, एक्शन सीन्स में सिद्धार्थ ने किया निराश, 'बौने' विलेन के किरदार में रितेश जमे
फिल्म की कहानी तारा और सिद्धार्थ के किरदार के ईर्द गिर्द घूमती है जिन्हें प्यार हो जाता है और उन्हें किसी वजह से अलग करने विलेन आता है.
![Marjaavaan का ट्रेलर रिलीज, एक्शन सीन्स में सिद्धार्थ ने किया निराश, 'बौने' विलेन के किरदार में रितेश जमे Watch Marjaavaan trailer featuring Riteish Deshmukh, Sidharth Malhotra,Tara Sutaria Marjaavaan का ट्रेलर रिलीज, एक्शन सीन्स में सिद्धार्थ ने किया निराश, 'बौने' विलेन के किरदार में रितेश जमे](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2019/09/26143511/BeFunky-collage-18.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Marjaavaan Trailer: लंबे इंतजार के बाद आज सिद्धार्थ मल्होत्रा और तारा सुतारिया की फिल्म मरजावां का ट्रेलर रिलीज हो गया है. तीन मिनट 10 सेकेंड के इस ट्रेलर में एक्शन और रोमांस का तड़का है. इसमें रितेश देशमुख ने विलेन का किरदार निभाया है और वो इतने शानदार हैं कि पूरे ट्रेलर में ध्यान उन्हीं पर जाता है.
इसमें रितेश देशमुख ने एक विलेन के गाने तेरी गलियां गाते हुए एंट्री मारी है. शाहरुख के बाद अब वो बड़े पर्दे पर बौने के अवतार में दिखेंगे. ट्रेलर में वो कहते हैं, ''कमीनेपन की हाइट क्या है तीन फुट... मैं राक्षस नहीं हूं, मैं अवतार हूं.''
फिल्म की कहानी तारा और सिद्धार्थ के किरदार के ईर्द गिर्द घूमती है जिन्हें प्यार हो जाता है और उन्हें किसी वजह से अलग करने विलेन आता है.
ट्रेलर में सिद्धार्थ और तारा के हिस्से कोई भी अच्छा डायलॉग नहीं आया है. सिद्धार्थ जो भी डायलॉग मारते हैं वो काफी भारी भरकम हैं. जैसे, 'मैं बदला नहीं लूंगा मैं इंतकाम लूंगा..',
सिद्धार्थ के एक्शन सीन्स भी कुछ खास नहीं लगे हैं. जबरिया जोड़ी सहित सिद्धार्थ मल्होत्रा की पिछली कई फिल्में फ्लॉप हो चुकी हैं. ऐसे में देखना होगा कि ये फिल्म फैंस को पसंद आती है या नहीं.
तारा की ये दूसरी बॉलीवुड फिल्म है. तारा सुतारिया ने फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2' से बॉलीवुड में कदम रखा था. इस फिल्म में उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई थी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)