WATCH : रिलीज हुआ तापसी पन्नू और अक्षय कुमार की फिल्म ‘नाम शबाना’ का दूसरा ट्रेलर
![WATCH : रिलीज हुआ तापसी पन्नू और अक्षय कुमार की फिल्म ‘नाम शबाना’ का दूसरा ट्रेलर Watch Naam Shabana Official Theatrical Trailer WATCH : रिलीज हुआ तापसी पन्नू और अक्षय कुमार की फिल्म ‘नाम शबाना’ का दूसरा ट्रेलर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/03/17192711/Naam-Shabana.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: अभिनेत्री तापसी पन्नू और अक्षय कुमार की आने वाली फिल्म ‘नाम शबाना’ का दूसरा ट्रेलर रिलीज हो गया है. फिल्म में तापसी पन्नू एक्शन अवतार में नजर आएंगी. ट्रेलर देख अनुमान लगाया जा सकता है कि यह पूरी फिल्म तापसी पन्नू के इर्द-गिर्द रहने वाली है.
सुपरस्टार अक्षय कुमार ने भी फिल्म का नया ट्रेलर ट्वीट किया है.
Want to know how Shabana became a part of Team Baby?Watch the new #NaamShabanaTrailer to know Her Story Before Baby! https://t.co/ldbPfEJR9s
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 17, 2017
आपको बता दें कि यह फिल्म 2015 में आई फिल्म ‘बेबी’ का सीक्वल है. फिल्म ‘नाम शबाना’ में तापसी एक अंडर कवर एजेंट की भूमिका में नजर आएंगी. गौरतलब है कि फिल्म ‘बेबी’ में एक्टिंग के लिए तापसी की तारीफ की गई थी.
‘नाम शबाना’ के निर्माता ‘बेबी’ के निर्देशक नीरज पांडे हैं. फिल्म की शूटिंग मलेशिया में हुई है. इसके साथ सिटी सेंटर सहित पेट्रोनास टावर और कुआलालंपुर के प्रसिद्ध जगहों में भी इसकी शूटिंग की गई.
‘नाम शबाना’ में अभिनेता मनोज वाजपेयी, अनुपम खेर, डैनी और दक्षिण फिल्मों के अभिनेता पृथ्वीराज मेन रोल में हैं.
यहां देखें फिल्म का ट्रेलर-
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)