नई दिल्ली : अक्षय कुमार और रवीना टंडन पर फिल्माया गया मशहूर गाना ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ का नया वर्जन रिलीज हो गया है. यह नया वर्जन आने वाली फिल्म ‘मशीन’ में दिखाई देगा. कियारा आडवाणी और मुस्तफा पर यह गाना फिल्माया गया है.


उदित नारायण और नेहा कक्कर ने नए वर्जन ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ को अपनी आवाज दी है. वहीं ओरिजनल वर्जन में उदित नारायण के साथ कविता कृष्णमूर्ति ने अपनी आवाज दी थी. नए और ओरिजनल वर्जन में से कौन सा गाना ज्यादा अच्छा है उसे आप नीचे दोनों सॉन्ग को देख कर खुद ही फैसला करें. अक्षय ने भी इस गाने पर डांस करते हुए का 11 सेकेंड का वीडियो शेयर किया है.





फिल्म ‘मशीन’ सारा (कियारा आडवाणी) और रंश (अब्बास बर्मावाला के बेटे मुस्तफा) की कहानी है जो रहस्यमय परिस्थितियों में मिलते हैं और गहराती दोस्ती के साथ दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं, हालांकि दोनों के जीवन में नया मोड़ आने के साथ बदलाव आता है.


अब्बास-मस्तान निर्देशित और जयंतीलाल गड़ा निर्मित फिल्म ‘मशीन’ 17 मार्च को रिलीज हो रही है.


यहां देखें ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ का नया वर्जन -



यहां देखें ‘तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त’ का ओरिजनल वर्जन -