NTR Biopic Trailer: आंध्र प्रदेश में 'भगवान' की तरह पूजे जाने वाले महानायक एवं नेता एऩ टी़ रामाराव की बायोपिक का ट्रेलर रिलीज हो गया है. पहले इसका का नाम एनटीआर ही था लेकिनन बाद में इसका नाम 'कथानायकुडु' कर दिया गया. फिल्म में एनटीआर के बेटे नंदमुरी बालकृष्ण शीर्ष भूमिका में दिखेंगे. करीब 3 मिनट 15 सेकेंड के इस ट्रेलर में एनटीआर के सफर की झलक दिखाई गई है.
इस बायोपिक में विद्या बालन, राणा दग्गुबाती, सुमंत, प्रकाश राज और सचिन खेडेकर जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं. इस फिल्म में विद्या बालन एनटीआर की पत्नी बसावतराकम का किरदार निभा रही हैं. कुछ समय पहले विद्या बालन ने कहा, "मैं इसके लिए उत्साहित हूं. मैंने हिंदी के अलावा अन्य भाषा में डायलॉग नहीं बोले हैं."
भोजपुरी फिल्मों के स्टार रवि किशन रामाराव के करीबी दोस्त और बतौर निर्देशक उनकी पहली फिल्म के कैमरामैन रवि कांत नगाइच की भूमिका में नजर आएंगे. उत्तर प्रदेश के निवासी और तेलुगू फिल्म जगत में कई चर्चित फिल्मों में कैमरामैन और निर्देशक रहे रविकांत नगाइच के साथ एऩ टी़ रामाराव ने कई फिल्मों में काम किया था और दोनों की दोस्ती जगजाहिर थी.
बाहुबली स्टार राणा दग्गूबाती इसमें आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन.चंद्रबाबू नायडू का किरदार निभाते नजर आएंगे. राणा ने कुछ समय पहले कहा कि नायडू का किरदार निभाना उनके लिए सम्मान की बात है.
इसमें अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने श्रीदेवी का किरदार निभाया है. श्रीदेवी और एनटीआर ने कई फिल्मों में साथ काम किया था.
पहले इस फिल्म को डायरेक्ट करने के लिए तेजा को चुना गया था. लेकिन, फिल्म लॉन्च के एक महीने बाद, तेजा रचनात्मक मतभेदों के कारण इस प्रोजेक्ट से बाहर हो गए और अंत में कंगना रनौत अभिनीत फिल्म 'मणिकर्णिका' के निर्देशक कृष जगारलामुडी उनके स्थान पर आए.
बता दें कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री रह चुके एन.टी.रामराव दुनिया के उन गिने चुने अभिनेताओं में एक हैं, जिन्हें उनके फैंस 'भगवान' की तरह मानते है. आज भले ही वे इस दुनिया में नहीं हैं, लेकिन तेलुगू फिल्म जगत में आज भी उनकी अलग पहचान है. ट्रेलर का काफी समय से इंतजार था. ये ट्रेलर तेलुगू में है और इसके साथ अंग्रेजी में सब-टाइटल दिया गया है.
दो भागों में बन रही इस फिल्म का पहला भाग अगले साल 9 जनवरी को रिलीज होगा.
देखें ट्रेलर