नई दिल्ली: विद्या बालन अभिनीत ‘तुम्हारी सुलू’ का ऑफिशियल ट्रेलर जारी किया जा चुका है. यह फिल्म 17 नवंबर को रिलीज होगी. विज्ञापन फिल्म निर्माता सुरेश त्रिवेणी ने इसे निर्देशित किया है. फिल्म ‘तुम्हारी सुलू’ को जीवन के एक टुकड़े पर हास्य-नाटक के रूप में दिखाया गया है.


फिल्म का निर्माण भूषण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कसबेकर और शांति शिवराम ने किया है. इस फिल्म में मानव कौल, नेहा धूपिया और आर जे मलिस्का सहायक भूमिकाओं में होंगे.


अभिनेत्री विद्या बालन फिल्म को लेकर उत्साहित हैं. हाल ही में एक सम्मेलन में उन्होंने कहा, “सुलू कोई ऐसा व्यक्ति है जो दूसरे क्या सोचते हैं उसकी परवाह नहीं करता है. वह केवल परवाह करती है कि वह क्या चाहती है.”


यहां देखें ऑफिशियल ट्रेलर;