नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘हसीना’ का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि फिल्म में श्रद्धा कपूर दमदार किरदार निभाते हुए नज़र आएंगी.

इस फिल्म में श्रद्धा कपूर दाऊद इब्राहिम की बहन हसीना पारकर के किरदार में हैं. ट्रेलर से पता चलता है कि हसीना के पति की मौत के बाद उसकी जिंदगी बदल जाती है. हसीना के पति दाऊद के मुंबई से चले जाने के बाद उनके कारोबार का जिम्मा संभालते थे, लेकिन उनकी मौत के बाद हसीना यह जिम्मा अपने हाथों में ले लेती हैं.





आपको बता दें कि हसीना के खिलाफ 88 केस दर्ज होने के बावजूद एक बार ही कोर्ट में पेश हुई थीं. 2 मिनट आठ सेकेंड के इस ट्रेलर में हसीना के कोर्ट में पेश होने की घटना को भी दिखाया गया है.

इस फिल्म का निर्देशन अपूर्वा लखिया कर रहे हैं और नाहिद खान इस फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. इस फिल्म में श्रद्धा कपूर के भाई सिद्धांत कपूर दाऊद इब्राहिम का किरदार निभा रहे हैं. यह पहला मौका है कि दो भाई-बहन बॉलीवुड की किसी फिल्म में एक साथ दिखाई देंगे.

ये फिल्म सिनेमाघरो में 18 अगस्त को रिलीज होगी. यहां क्लिक करके देखें ट्रेलर