इमरान हाशमी ने ऐसा क्या किया जो बोल उठी सनी लियोनी- पिया मोरे, हौले-हौले, देखें Video Song
फिल्म 'बादशाहो' का आइटम सॉन्ग 'पिया मोरे' रिलीज हो गया है. इस गाने को बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोनी और सीरियल किसर इमरान हाशमी पर फिल्माया गया है.
![इमरान हाशमी ने ऐसा क्या किया जो बोल उठी सनी लियोनी- पिया मोरे, हौले-हौले, देखें Video Song Watch Piya More Song From Baadshaho Starrer Emraan Hashmi And Sunny Leone इमरान हाशमी ने ऐसा क्या किया जो बोल उठी सनी लियोनी- पिया मोरे, हौले-हौले, देखें Video Song](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/07/25123614/DFjAojqVYAALpai.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: फिल्म 'बादशाहो' का आइटम सॉन्ग 'पिया मोरे' रिलीज हो गया है. इस गाने को बॉलीवुड की हॉट अभिनेत्री सनी लियोनी और सीरियल किसर इमरान हाशमी पर फिल्माया गया है. जब दो ऐसे सितारे साथ में दिखेंगे तो कुछ धमाल तो होगा ही और ऐसा ही इस गाने में हुआ है. इस गाने में इन दोनों सितारों की हॉट केमेस्ट्री देखने को मिली है. यहां देखें-
इस गाने में सनी लियोनी का देसी बोल्ड अवतार देखने को मिला है. गाने की शुरूआत में इमरान हाशमी का एक डायलॉग भी है, ''मैं बटुआ नहीं चुराता, दिल चुराता हूं.'' इन दोनों सितारों कई इंटिमेट सीन भी इस गाने में हैं. इस गाने का ऐलान भी इन दोनों सितारों ने बड़े ही दिलचस्प तरीके से किया.
सबसे पहले कल इमरान हाशनी ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'शरम और मैं तो एक वाक्य में नहीं आते. आपको क्या लगता है?' इसके जवाब में सनी लियोनी ने लिखा, 'इनोसेंट और तुम.. बिल्कुल नहीं. लेकिन मैं और तुम जरूर...' फिर इमरान हाशनी ने लिखा, 'दिल चुराने आ रहा हूं...' इस पर जवाब देते हुए सनी ने लिखा, 'पिया मोरे...हौले-हौले..'Sharam Aur Main Toh Ek Sentence Mein Nahi Aate. Do You’ll Agree? ????@Baadshaho pic.twitter.com/v8FDb7Fa5C
— emraan hashmi (@emraanhashmi) July 24, 2017
Dil Churane Aa Raha Hoon Kal. https://t.co/A3F3JXj7co — emraan hashmi (@emraanhashmi) July 24, 2017
इस गाने के बोल मनोज मुंतशिर ने लिखे हैं और मीका सिंह-नीति मोहन ने अपनी आवाज दी है. ये गाना 'बादशाहो' फिल्म का दूसरा गाना है. इससे पहले अजय देवगन और इलियाना डिक्रूज स्टारर गाना 'मेरे रश्के क़मर' रिलीज हुआ था जिसे खूब पसंद किया गया था. यहां क्लिक करके देखें ये गाना-
इस फिल्म को मिलन लुथरिया ने डायरेक्ट किया है. ये फिल्म देश में इमरजेंसी के दौर पर आधारित है. इसमें अजय देवगन और इलियाना डीक्रूज के अलावा इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता और विद्युत जामवाल प्रमुख भूमिकाओं में नजर आएंगे. मारधाड़ से भरपूर ये थ्रिलर फिल्म एक सितंबर को रिलीज होने वाली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)