नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा हॉलीवुड में भी अपना कदम जमा चुकी हैं. उनकी अपकमिंग फिल्म ‘बेवॉच’ का शनिवार को प्रीमियर हुआ. इस प्रीमियर में हमारी देसी गर्ल कुछ इस हॉट अंदाज में अपना जलवा बिखेरती नज़र आईँ.
इस प्रीमियर के दौरान कुछ ऐसा हुआ कि प्रियंका चोपड़ा सोशल मीडिया पर छा गई हैं. इस फिल्म में इस अभिनेत्री के साथ उनके को-स्टार ड्वेन जॉनसन है. प्रीमियर के दौरान कैमरे के सामने ही जॉनसन ने प्रियंका को KISS कर लिया.
इसकी तस्वीरें और वीडियो अब इंटरनेट पर छा गए हैं. यहां देखें VIDEO:
प्रियंका ने फिल्म की पूरी स्टारकास्ट के साथ फिल्म का मियामी में प्रीमियर अटेंड किया. प्रीमियर की ये तस्वीर प्रियंका ने खुद इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है.
प्रियंका चोपड़ा यहां डार्क ब्लू गाउन में पहुंची. मियामी में हुए इस प्रीमियर में रेड कार्पेट पर प्रियंका इतनी ग्लैमरस लग रही थीं कि फैंस की निगाहें उनसे हटने का नाम नहीं ले रही थीं. यहां देखिए तस्वीरें
बता दें कि ‘बेवॉच’ 1990 के मशहूर टीवी धारावाहिक का संस्करण है. प्रियंका ने जहां अमेरिकी धारावाहिक ‘क्वांटिको’ के लिए वाहवाही लूटी है, वहीं अब वह इस फिल्म में नेगेटिव भूमिका में नजर आएंगी.
फिल्म में उनके साथ ड्वेन जॉनसन और जॅक अफ्रॉन जैसे कलाकार हैं. ‘हॉरिबल बॉसेस’ से नामी फिल्म डायरेक्टर सेठ गॉर्डन फिल्म का डायरेक्शन कर रहे हैं.ये फिल्म 25 मई 2017 को रिलीज होगी. इसके डायलॉग डेमियन शैनन और मार्क स्विफ्ट ने लिखे हैं.
यहां देखिए इस फिल्म के वर्ल्ड प्रीमियर की तस्वीरें-