नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रियंका चोपड़ा ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर एक बहुत ही क्यूट वीडियो पोस्ट किया जिसमें वो बच्चों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं. आपको बता दें कि ये वीडियो दिल्ली का है, हाल ही में दिल्ली में यूनिसेफ इंडिया की तरफ से एक कार्यक्रम रखा गया था जिसमें वो कुछ बच्चों के साथ डांस करती नजर आ रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा  ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा कि दिल्ली का ये एक बेहद खूबसूरत दिन है और इस दिन की खूबसूरती का मौसम से कुछ लेना देना नहीं है. ये दिन इन बच्चों की मुस्कुराहटों के कारण इतना खुशनुमा है.




इसके बाद प्रियंका ने कुछ तस्वीरें भी शेयर की. प्रियंका ने यूनिसेफ की टीम के साथ कुछ सरकारी अधिकारियों से भी मुलाकात की. तस्वीर के साथ प्रियंका चोपड़ा ने लिखा कि महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के सचिव श्री श्रीवास्तव और संयुक्त सचिव के साथ ये एक बेहदसकारात्मक चर्चा रही. आपको बता दें कि प्रियंका चोपड़ा यूनिसेफ ग्लोबल सद्भावना राजदूत भी हैं.