तीन बार घनघोर प्यार हुआ फिर भी इरफान खान हैं 'करीब-करीब सिंगल', देखें ट्रेलर
![तीन बार घनघोर प्यार हुआ फिर भी इरफान खान हैं 'करीब-करीब सिंगल', देखें ट्रेलर Watch Qarib Qarib Singlle Trailer तीन बार घनघोर प्यार हुआ फिर भी इरफान खान हैं 'करीब-करीब सिंगल', देखें ट्रेलर](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/10/07101820/trailer.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: 'हिन्दी मीडियम' के बाद एक बार फिर इरफान खान बड़े पर्दे पर धमाल मचाने को तैयार हैं. इरफान की फिल्म 'करीब-करीब सिंगल' का ट्रेलर रिलीज हो गया है जो है तो एक लव स्टोरी लेकिन बाकी फिल्मों से अलग है. इस फिल्म में इरफान के साथ मलायलम एक्ट्रेस पार्वथी बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं. ट्रेलर बहुत ही दिलचस्प है.
ट्रेलर देखकर पूरी कहानी तो समझ में नहीं आ रही लेकिन इतना पता चलता है कि घूमने के दौरान दो लोगों की मुलाकात होती है, दोनों साथ में ट्रेवल करते हैं और इसी बीच उनमें प्यार हो जाता है. इरफान इसमें योगी का किरदार निभा रहे हैं. वो अपनी दोस्त को इस दौरान को बताते हैं कि उन्हें ज़िंदगी में तीन बार घनघोेर प्यार हुआ है. इसके बाद उन तीनों से मिलवाने भी वो अपनी दोस्त को ले जाते हैं. इस दौरान उनके बीच जो बातें होती हैं वो बहुत ही सिंपल हैं और ऐसी है जिनसे आप भी हसेंगे भी और रिलेट भी कर पाएंगे. देखिए
इस फिल्म को तनुजा चंद्रा डायरेक्टर कर रही हैं. ये फिल्म 10 नवंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)