'बरेली की बर्फी' के नए पोस्टर में साड़ी में दिखे राजकुमार राव
पोस्टर में अनुभवहीन और भोला-भाला राजकुमार राव साड़ी में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं, जबकि कृति सैनन असमंजस में और आयुष्मान खुराना असहाय दिख रहे हैं.
!['बरेली की बर्फी' के नए पोस्टर में साड़ी में दिखे राजकुमार राव Watch Rajkummar Rao In A Saree In Bareilly Ki Barfi New Poster 'बरेली की बर्फी' के नए पोस्टर में साड़ी में दिखे राजकुमार राव](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2017/08/09180957/Barfi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
मुंबई : 'बरेली की बर्फी' का नया पोस्टर बेहद दिलचस्प है, क्योंकि इसमें राजकुमार राव एक साड़ी में लिपटे हुए हैं, जिसे कृति सैनन और आयुष्मान खुराना निहारते नजर आ रहे हैं.
ट्रेलर में इस तथ्य से परिचित कराया गया कि प्रीतम विद्रोही एक साड़ी स्टोर में एक सेल्समैन है, तो वही यह पोस्टर विचित्र तरीके से इस कथा को बढ़ावा देते हुए नजर आया.
प्रीतम विद्रोही के रूप में राजकुमार राव को फिल्म में दो अलग-अलग अवतारों में देखा जाएगा. एक है शांत और डरपोक साड़ी विक्रेता और दूसरा किरदार है मवाली.
पोस्टर में अनुभवहीन और भोला-भाला राजकुमार राव साड़ी में लिपटे हुए नजर आ रहे हैं, जबकि कृति सैनन असमंजस में और आयुष्मान खुराना असहाय दिख रहे हैं. हालांकि तीनों के बीच समीकरण काफी अच्छा है.
#BareillykiBarfi #18Aug मज्जा आयेगा 😀@JungleePictures @BRStudiosLLP @ayushmannk @kritisanon @RajkummarRao pic.twitter.com/OgkNAQh6Mu
— Ashwiny Iyer Tiwari (@Ashwinyiyer) August 9, 2017
'बरेली की बर्फी' का नया पोस्टर उतना ही विचित्र है, जितनी विचित्र यह रंगीन फिल्म है. चमकदार पोस्टर और बेहतरीन ट्रेलर के साथ दर्शकों को लुभाने के बाद, फिल्म के एक और दिलचस्प पोस्टर ने दर्शकों को खुश कर दिया है.
जीवन को प्रकाशित करने वाली यह फिल्म, बड़े-बड़े सपने देखने वाली एक छोटे से शहर की लड़की बिट्टी की कहानी के चारों ओर घूमती है. बोल्ड और हंसमुख बिट्टी अपने दूल्हे की तलाश में है, जबकि चिराग उर्फ आयुष्मान खुराना और प्रीतम उर्फ राजकुमार राव अपने प्यार के लिए प्रतिस्पर्धा करते हुए नजर आएंगे.
अश्विनी अय्यर तिवारी, रचनात्मक निर्माता जूनो चोपड़ा और दंगल के प्रसिद्धि लेखक नीतेश तिवारी और श्रेयस जैन के बीच सहयोग प्रयास का नतीजा है यह फिल्म.
नीतेश तिवारी और श्रेयस जैन ने पावर पैक लिपि में योगदान दिया, जूना चोपड़ा ने निष्पादन क्षेत्र में काम किया, जबकि अश्विनी अय्यर तिवारी ने बेहतरीन फ्रेम पर काम किया.
'बरेली की बर्फी' में पहली बार कृति, आयुष्मान और राजकुमार राव एक साथ नजर आएंगे. फिल्म निर्देशक के रूप में अश्विनी अय्यर तिवारी की यह दूसरी फिल्म है.
जंगली पिक्चर्स और बीआर स्टूडियो द्वारा निर्मित 'बरेली की बर्फी' 18 अगस्त को रिलीज होगी.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)